भारत समेत दुनिया के अनेक हिस्सों में 5जी लॉन्च करने की तैयारी तेजी से चल रही है. लेकिन, इस बीच देश में 4जी की स्पीड के बारे में अनेक प्रकार की चिंता भी जतायी जा रही है. एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि भारत में 4जी की स्पीड अन्य देशों के मुकाबले कम है. देश में नवी मुंबई में औसत स्पीड सबसे ज्यादा यानी 8.72 एमबीपीएस है. इसके बाद चेन्नई और कोलकाता का स्थान आता है. जबकि दिल्ली और बेंगलुरु का नंबर इनके बाद है. चेन्नई में औसत स्पीड 8.52 एमबीपीएस और कोलकाता में 8.46 एमबीपीएस है.
रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े शहरों में सबसे कम स्पीड इलाहाबाद में है, जहां औसत स्पीड 3.5 एमबीपीएस है. इसके बाद दूसरी सबसे कम स्पीड लखनऊ की है, जहां औसत स्पीड 4.1 एमबीपीएस है. इसके अलावा, हाल ही में 20 बड़े शहरों की ब्रॉडबैंड स्पीड से संबंधित एक रिपोर्ट के मुताबिक, शीर्ष पांच में से चार शहर दक्षिण भारत के हैं.