27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Instagram पर आया Whatsapp वाला फीचर, बिना Seen मार्क के मैसेज देख सकेंगे आप, जानिए कैसे

How to check Instagram DMs without being Seen: फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) पर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) जैसा एक शानदार फीचर आ गया है. जिस तरह व्हाट्सऐप पर मिलने वाले Read Receipts फीचर को बंद कर देने से मैसेज देखने के बाद भी सामने वाले को इसका पता नहीं लगता. उसी तरह की सुविधा इंस्टाग्राम पर भी आ चुकी है.

Instagram DM, WhatsApp Read Receipt: फेसबुक (Facebook) के स्वामित्व वाले पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) पर मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) जैसा एक शानदार फीचर आ गया है. जिस तरह व्हाट्सऐप पर मिलने वाले Read Receipts फीचर को बंद कर देने से मैसेज देखने के बाद भी सामने वाले को इसका पता नहीं लगता. उसी तरह की सुविधा इंस्टाग्राम पर भी आ चुकी है.

इंस्टाग्राम पर जब आप कोई भी मैसेज ओपन करते हैं, तो यह सीन (Seen) के रूप में मार्क हो जाता है. लेकिन नये फीचर के जरिये आप जो मैसेज देखेंगे वह सीन की तरह मार्क नहीं होगा. हालांकि इस सुविधा का इस्तेमाल सिर्फ ऐसे लोगों के मैसेज के लिए किया जा सकता है, जो आपकी फ्रेंड लिस्ट में नहीं हैं. तो इसका मतलब यह हुआ कि इंस्टाग्राम पर आप अनजान लोगों का मैसेज देख लेंगे, लेकिन भेजने वाले को इसका पता नहीं चल पाएगा.

इंस्टाग्राम मैसेज बिना सीन मार्क किये कैसे देखें? ( How to check DMs on Instagram without being Seen )

पहला तरीका आजमाएं-

  • इंस्टाग्राम ऐप पर जाएं और डीएम (डायरेक्ट मैसेज) चेक करें

  • अब अपने स्मार्टफोन का वाईफाई और मोबाइल डेटा दोनों को ऑफ कर करें

  • अब वापस Instagram DM पर जाएं. ध्यान रहे कि मोबाइल डेटा और WiFi ऑफ ही रहे

  • इस दौरान आप जो भी मैसेज देखेंगे, वह ‘सीन’ मार्क नहीं होगा

  • इंटरनेट ऑन करते ही यह ‘सीन’ मार्क हो जाएगा.

ये है दूसरा तरीका-

  • इंस्टाग्राम पर जब आपको किसी यूजर से मैसेज आता है, तो इस पर क्लिक न करें

  • अब उस यूजर की प्रोफाइल पर जाएं और अब टॉप राइट में दिये गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Restrict ऑप्शन चुनें

  • ऐसा करने पर उस व्यक्ति का मैसेज Message Requests फोल्डर में चला जाएगा

  • इस फोल्डर में देखे जाने वाला मैसेज Seen की तरह मार्क नहीं होगा.

Also Read: Instagram लाया कमाल का फीचर, अब स्टोरी में खुद ही जुड़ जाएंगे कैप्शन
Also Read: Instagram पोस्ट पर Like Count छुपा सकेंगे आप, ताकि लाइक्स नहीं पोस्ट देखें फॉलोअर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें