22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में मिड डे मील पर सुपर निगरानी से रोष

स्कूल में मिड डे मील का भोजन पकाने पर नजर रखने के लिए सुपरवाइजर रखा जायेगा. इस कदम से जिले के 70 से अधिक स्वयं सहायता समूहों(एसएचजी) की सैकड़ों महिलाओं ने जुट कर प्रतिवाद जताया. दो स्कूलों में मिड डे मील की रसोई में ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

पुरुलिया.

स्कूल में मिड डे मील का भोजन पकाने पर नजर रखने के लिए सुपरवाइजर रखा जायेगा. इस कदम से जिले के 70 से अधिक स्वयं सहायता समूहों(एसएचजी) की सैकड़ों महिलाओं ने जुट कर प्रतिवाद जताया. दो स्कूलों में मिड डे मील की रसोई में ताला जड़ कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके चलते जिले के पारा प्रखंड के दो स्कूलों में सैकड़ों छात्र-छात्राएं मध्याह्न भोजन से वंचित रह गये.

खबर पाते ही विद्यालय के निरीक्षक और प्रखंड के एक अधिकारी वहां पहुंचे, जिन्हें घेर कर एसएचजी की महिलाएं रोष जताने लगीं. गुरुवार सुबह जिले के पारा प्रखंड के अधीन अनारा जूनियर उच्च विद्यालय तथा अनारा प्राथमिक विद्यालय में यह घटना हुई. इस बाबत एसएचजी की सदस्य सोमा देवघरिया एवं ममता मुखर्जी ने बताया कि वर्षों से यहां 70 से ज्यादा एसएचजी के सदस्य बारी-बारी से दोनों स्कूलों में मिड डे मील पकाते हैं.

पर इन दिनों मिड डे मील पकाने पर निगरानी के लिए सुपरवाइजर रखने की तैयारी चल रही है, जो एसएचजी की सदस्यों में ही कोई होगी. इसकी खबर लगते ही एसएचजी की महिलाएं भड़क गयीं और जोरदार प्रदर्शन किया. इस बाबत स्कूल की शिक्षक प्रभारी शिउली शाह और पंपा बागची ने बताया कि कुछ दिन पहले ही प्रशासन से सुपरवाइजर के लिए एसएचजी के दो-दो सदस्यों के नाम सुझाने का निर्देश आया है. चयनित सदस्य को सुपरवाइजर की ट्रेनिंग दी जायेगी. लेकिन स्कूल से अभी तक कोई नाम नहीं भेजा गया है. उधर, पारा के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) नीलांजन सिन्हा ने बताया कि अभी किसी भी स्कूल में सुपरवाइजर नहीं रखा गया है. इसे लेकर हौवा खड़ा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें