सिलीगुड़ी: सोमवार को शहर होली के रंग में डूबा था. इस दौरान प्रधान नगर थाना क्षेत्र के निवेदिता रोड में शाम के समय कुछ मनचलों ने एक पुलिस ऑफिसर की बेटी के साथ अभद्रता की. इस दौरान युवती के पिता भी मौजूद थे. उन्होंने मनचलों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने उनकी एक न सुनी.
पीड़िता के पिता ने इसकी जानकारी प्रधान नगर थाने को दी. इसकी खबर मिलते ही पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयीं. हालांकि इस बीच मनचले फरार हो गये थे. पुलिस आसपास के इलाके में छानबीन की, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पिता के साथ जा रही थी.
इस दौरान मनचलों ने उससे अभद्र बात की. गालियां दीं. इस संबंध में पुलिस कमिश्नर जगमोहन ने कहा है कि घटना की शिकायत प्रधान नगर थाने में दर्ज हुई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.