सिलीगुड़ी : जब चली हंसी की पिचकारी.., खूब हंसी सिलीगुड़ी और बजी तालियां. मौका था होली के उपलक्ष पर आयोजित राष्ट्रीय स्तर के हास्य कवि सम्मेलन का. यह सम्मेलन आज रंगमंच के बैनर तले स्थानीय दीनबंधु मंच (टाउन हॉल) में आयोजित हुआ. इस दौरान देश के कई नामचिन कवि डॉ सुरेश अवस्थी (कानपुर), सरदार मनजीत सिंह (हरियाणा) ,रामबाबू सिकरवार (धौलपुर, राजस्थान), जलाल मयतक (भोपाल), प्रीतम सिंह ठाकुर (इंदौर), करण सिंह जैन (रंगमंच के अध्यक्ष,सिलीगुड़ी) ने जहां होली की फुहारों पर श्रोताओं को खूब गुदगुदाया वहीं देश की राजनीति व राजनेताओं पर व्यंग कसकर चुटकियां ली. साथ ही कवियत्री दीपीका माही (राजस्थान) व रचना तिवारी (सोनभद्र) ने श्रृंगार रस के रचनाओं की प्रस्तुती कर खूब तालियां बटौरी.
इस से पहले प्रसिद्ध साहित्यकार सोमेन नाग, हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार हेतु एसबीआई के अधिकारी राजेश चतुवर्दी व पत्रकार बैजू अग्रवाल को उनकी उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया. इस मौके पर गंगाधर नकीपुरिया, सुशील मित्रुका, चंद्र प्रकाश सिंहल बतौर अतिथि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रंगमंच के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.