15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डर्बी मैच को लेकर हंगामे की आशंका

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में डर्बी मैच के दिन दर्शकों का हंगामा होने की आशंका जतायी जा रही है. मोहन बागान के प्रशंसकों के लिए निर्धारित गैलरी में सोमवार को बदलाव कर दिया गया है. इसी दिन से टिकट की बिक्री भी शुरु हुई है. सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद और सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस सुरक्षा के […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी कंचनजंघा स्टेडियम में डर्बी मैच के दिन दर्शकों का हंगामा होने की आशंका जतायी जा रही है. मोहन बागान के प्रशंसकों के लिए निर्धारित गैलरी में सोमवार को बदलाव कर दिया गया है. इसी दिन से टिकट की बिक्री भी शुरु हुई है. सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद और सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस सुरक्षा के तगड़े इंतजामात करने का आश्वासन दिया है.

उल्लेखनीय है कि 9 अप्रैल को ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच फुटबॉल मैच खेला जाना है. इस मैच में मोहन बागान के समर्थकों के लिये 8 व 9 नंबर गैलरी निर्धारित की गयी थी. इस गैलरी के टिकट की कीमत 150 रुपया निर्धारित की गयी थी. सोमवार से टिकट की बिक्री भी शुरू हो गयी. दूसरी तरफ सोमवार को ही मैच की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा परिषद (एसएमकेपी) और सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के साथ एक बैठक भी की गयी. इस बैठक में मोहन बागान टीम प्रबंधक के मन मुताबिक गैलरी में बदलाव किया गया.

एसएमकेपी के अध्यक्ष अरूप रतन घोष ने बताया कि पहले 8 और 9 नंबर गैलरी मोहन बागान के समर्थकों के लिए निर्धारित कर टिकट छपवाया गया था. लेकिन बैठक में टीम प्रबंधन के मुताबिक गैलरी में बदलाव किया गया है. दो से लेकर छह नंबर गैलरी मोहन बागान के लिए सुरक्षित रखा गया है. श्री घोष ने बताया कि मोहन बागान के जिन समर्थकों ने 8 और 9 नंबर गैलरी के लिए टिकट लिया है उन्हें दो से छह नंबर की गैलरी में बैठाया जायेगा. उन्होंने बताया कि दर्शकों की परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि दो से छह नंबर तक के गैलरी के टिकट की कीमत दो सौ रुपये है.

इधर सुरक्षा व्यवस्था लेकर सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर सीएस लेप्चा ने बताया कि इस मैच के लिये अत्यधिक पुलिस फोर्स मंगाया गया है. मैच में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी. इस बार डंडे या किसी भी प्रकार की ज्वलनशील वस्तु के साथ दर्शकों को प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें