24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों में एक महीने खाना देना बंद

मालदा. चांचल महकमा के हरिश्चन्द्रपुर-1 ब्लॉक के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में पिछले एक महीने से खाद्य सामग्री आपूर्ति बंद कर दी गई है, जिसकी वजह से शिशुओ तथा गर्भवती महिलाओं को भोजन देना संभव नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर आम लोगों में काफी रोष है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले एक […]

मालदा. चांचल महकमा के हरिश्चन्द्रपुर-1 ब्लॉक के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में पिछले एक महीने से खाद्य सामग्री आपूर्ति बंद कर दी गई है, जिसकी वजह से शिशुओ तथा गर्भवती महिलाओं को भोजन देना संभव नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर आम लोगों में काफी रोष है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले एक महीने से आंगनबाड़ी केन्द्र जाकर खाली हाथ लौटना पड़ता है. अब अभिभावकों ने शिशुओं तथा गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केन्द्र में भेजना भी बंद कर दिया है. आंगनबाड़ी केन्द्र के कर्ता-धर्ता इस बारे में कोई सही जवाब नहीं दे पा रहे हैं. इधर, मालदा के डीपीओ सुधांशु पाइक ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है.

उन्होंने कहा है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति की जा रही है. अब आम लोगों को इसका लाभ क्यों नहीं मिल पा रहा है, वह पता लगाने की कोशिश करेंगे. वह पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर थे और उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. वह पूरे मामले की जांच कर शीघ्र ही इस समस्या के समाधान की कोशिश करेंगे. इस बीच, स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हरिश्चन्द्रपुर-1 ब्लॉक के सात ग्राम पंचायतों में 239 आंगनबाड़ी केन्द्र हैं.

यहीं से शिशुओं तथा प्रसूति महिलाओं को पौष्टिक आहार का वितरण होता है. फरवरी के दूसरे सप्ताह से इस ब्लॉक के अधिकांश आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार का वितरण बंद कर दिया गया है. महकमा तथा ब्लॉक प्रशासन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुपरवाइजरों के रिपोर्ट के आधार पर आंगनबाड़ी केन्द्रों को खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जाती है. कहीं रिपोर्ट मिलने में तो गड़बड़ी नहीं हुई है, इसकी जांच की जा रही है. सूत्रों ने बताया है कि इस ब्लॉक के सालापुर, प्रेमाडांगी, हल्दीबाड़ी, नयाटोला सहित कई स्थानों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में खाना बनाने का काम बंद है. भोजन नहीं मिलने से बच्चों ने आंगनबाड़ी केन्द्र आना छोड़ दिया है.

क्या कहते हैं अधिकारी
हरिश्चन्द्रपुर-1 ब्लॉक के सीडीपीओ अनूप सरकार ने बताया है कि कई आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार का वितरण बंद हो जाने की शिकायत उन्हें भी मिली है. वह समस्या के शीघ्र समाधान की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें