27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक परीक्षा में गड़बड़ी बरदाश्त नहीं: पार्थ चटर्जी

सिलीगुड़ी. इस साल पश्चिम बंगाल में चल रहे माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन से ही मालदा जिले के कई परीक्षा केंद्रों में धड़ल्ले से नकल किये जाने की शिकायत मिली. इसका विरोध करने पर अभिभावकों द्वारा उल्टे पुलिस पर ही हमला किया गया. शिक्षा विभाग ने कड़े तेवर अपनाते हुए परीक्षा केंद्रों पर नजरदारी बढ़ानी […]

सिलीगुड़ी. इस साल पश्चिम बंगाल में चल रहे माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन से ही मालदा जिले के कई परीक्षा केंद्रों में धड़ल्ले से नकल किये जाने की शिकायत मिली. इसका विरोध करने पर अभिभावकों द्वारा उल्टे पुलिस पर ही हमला किया गया. शिक्षा विभाग ने कड़े तेवर अपनाते हुए परीक्षा केंद्रों पर नजरदारी बढ़ानी शुरू कर दी. साथ ही राज्य भर के सभी परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने और परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए राज्य शिक्षा बोर्ड व पुलिस प्रशासन को कई निर्देश भी दिये गये हैं.

इसी क्रम में सोमवार को सिलीगुड़ी दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी शहर के कई परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर पूरी स्थिति का मुआयना किया. हाकिमपाड़ा गर्ल्स हाइस्कूल व नेताजी हाइस्कूल के परीक्षा केंद्रों में जाकर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आलाधिकारियों से विस्तृत जानकारी भी ली. श्री चटर्जी ने परीक्षार्थियों के साथ भी बातचीत ोकर उनका हौसला बढ़ाया औ परीक्षा में बेहतर अंकों से उत्तीर्ण होने की कामना की. उन्होंने परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे निरीक्षकों और पुलिस अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिये.

श्री चटर्जी ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी और परीक्षार्थियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही कभी भी बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने निरीक्षकों को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की भनक लगने ही त्वरित कार्यवाही करने और स्थिति बिगड़ने पर हाथोंहाथ पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया.

श्री चटर्जी ने कहा कि गड़बड़ी रोकने और सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा के दौरान निरीक्षकों व पुलिस प्रशासन के बीच सामंजस्य जरूरी है. परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलते ही मीडिया के कोई खास बातचीत न करते हुए केवल इतना कहा कि परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. गड़बड़ी की कहीं से भी कोई खबर नहीं है.

उत्तरकन्या में टी डायरेक्टोरेट की बैठक
इसके साथ ही श्री चटर्जी ने सिलीगुड़ी से सटे फूलबाड़ी-कामरांगागुड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या में आयोजित टी डायरेक्टोरेट की बैठक में भी शामिल हुए. श्री चटर्जी के अलावा उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्र नाथ घोष, पर्यटन मंत्री गौतम देव के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारी व बोर्ड सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें