इसी क्रम में सोमवार को सिलीगुड़ी दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी शहर के कई परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर पूरी स्थिति का मुआयना किया. हाकिमपाड़ा गर्ल्स हाइस्कूल व नेताजी हाइस्कूल के परीक्षा केंद्रों में जाकर उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आलाधिकारियों से विस्तृत जानकारी भी ली. श्री चटर्जी ने परीक्षार्थियों के साथ भी बातचीत ोकर उनका हौसला बढ़ाया औ परीक्षा में बेहतर अंकों से उत्तीर्ण होने की कामना की. उन्होंने परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे निरीक्षकों और पुलिस अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश भी दिये.
श्री चटर्जी ने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी और परीक्षार्थियों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही कभी भी बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने निरीक्षकों को परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की भनक लगने ही त्वरित कार्यवाही करने और स्थिति बिगड़ने पर हाथोंहाथ पुलिस को सूचित करने का निर्देश दिया.
श्री चटर्जी ने कहा कि गड़बड़ी रोकने और सुरक्षा के मद्देनजर परीक्षा के दौरान निरीक्षकों व पुलिस प्रशासन के बीच सामंजस्य जरूरी है. परीक्षा केंद्रों से बाहर निकलते ही मीडिया के कोई खास बातचीत न करते हुए केवल इतना कहा कि परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. गड़बड़ी की कहीं से भी कोई खबर नहीं है.