Advertisement
नोटबंदी के चार महीने बाद भी हालात सामान्य नहीं
दक्षिण दिनाजपुर में लोग भटक रहे नकदी के लिए बैंक और एटीएम से निराश हो लौट रहे लोग बालूरघाट. देश के प्रधानमंत्री द्वारा पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट रद्द करने के चार महीने गुजर जाने के बाद भी दक्षिण दिनाजपुर जिले में नकदी की समस्या जस की तस बनी हुई है. रुपये […]
दक्षिण दिनाजपुर में लोग भटक रहे नकदी के लिए
बैंक और एटीएम से निराश हो लौट रहे लोग
बालूरघाट. देश के प्रधानमंत्री द्वारा पांच सौ और एक हजार के पुराने नोट रद्द करने के चार महीने गुजर जाने के बाद भी दक्षिण दिनाजपुर जिले में नकदी की समस्या जस की तस बनी हुई है. रुपये के लिये नागरिक आज भी एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटक रहे हैं. बैंको में पैसा ना होने की वजह से यह समस्या और कुछ दिन बनी रहने का अनुमान है.
दक्षिण दिनाजपुर के बालूरघाट, गंगारामपुर, हिली, कुमारगंज सहित आठ ब्लॉकों के ग्रामांचलों में एसबीआई सहित अन्य बैंकों में मांग के अनुरूप रुपया उपलब्ध नहीं है. जनवरी महीने में स्थिति कुछ हद तक स्वाभाविक हुई थी, लेकिन फरवरी के दूसरे सप्ताह से स्थिति में अचानक परिवर्तन होने लगा. बैंकों व एटीएम में रुपये का अभाव देखा जाने लगा. फिर से कई एटीएम के शटर बंद होने लगे. एक बार फिर जिले के किसी भी बैंक से दो हजार से अधिक नकद निकासी करना काफी मुश्किल हो गया. नकद रूपये की किल्लत में ग्राहक एक एटीएम से दूसरे एटीएम में भटकने लगे हैं.
रुपये ना मिलने से गुस्साये ग्राहकों द्वारा एटीएम में तोड़फोड़ किये जाने का मामला भी बालूरघाट व हरिरामपुर इलाके में सामने आया है. ग्राहकों का कहना है कि बैंको में रुपया ही नहीं है. जिले के आधे के अधिक एटीएम बंद ही रहते हैं. जो एटीएम खुले हैं, उनमें ‘नो कैश’ का बोर्ड झूल रहा है.
चार महीने के बाद जब देश के ज्यादातर हिस्सों में स्थिति लगभग सामान्य हो चुकी है, तब दक्षिण दिनाजपुर जिले में नकद रुपये की किल्लत फिर से कैसे पैदा हो गयी? बालूरघाट ब्लॉक स्थित एसबीआइ के एक शाखा प्रबंधक सूर्य भारती ने बताया कि बैंको में रुपये का प्रवाह स्वाभाविक नहीं हुआ है. जिस अनुपात में रुपया बैंको में आ रहा है, उसी अनुपात में ग्राहकों में वितरित कर दिया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement