Advertisement
सरस्वती पूजा के विसर्जन में हुआ विवाद
स्थानीय लोगों का भड़का गुस्सा थाने का किया घेराव, विरोध प्रदर्शन मालदा. सरस्वती पूजा विसर्जन के समय डीजे बजाने से मना करने पर इंगलिश बाजार थाना पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. रविवार की रात करीब आठ बजे मालदा शहर के केजे सान्याल रोड पर इंगलिश बाजार थाना के सामने ही यह घटना घटी […]
स्थानीय लोगों का भड़का गुस्सा
थाने का किया घेराव, विरोध प्रदर्शन
मालदा. सरस्वती पूजा विसर्जन के समय डीजे बजाने से मना करने पर इंगलिश बाजार थाना पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा. रविवार की रात करीब आठ बजे मालदा शहर के केजे सान्याल रोड पर इंगलिश बाजार थाना के सामने ही यह घटना घटी है. रात 11 बजे तक फिरोजपुर इलाके के एक क्लब के सदस्यों तथा स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना की सूचना मिलते ही इंगलिश बाजार के विधायक निहार घोष थाना पहुंचे.
प्रदर्शनकारियों तथा पुलिस के बीच एक बैठक हुई. तब जाकर स्थिति स्वाभाविक हो सकी. हालांकि पुलिस ने डीजे मशीन को जब्त कर लिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर इलाके में स्थित एक क्लब के सदस्य शोभा यात्रा निकाल कर डीजे बजाते हुए सरस्वती पूजा विसर्जन के लिए जा रहे थे. यह इलाका साइलेंस जोन है. पुलिस ने यह भी आरोप लगाया कि शोभा यात्रा में शामिल कई लोग शराब के नशे में थे. पुलिस ने डीजे मशीन के साथ ही कुछ युवकों को अपने कब्जे में ले लिया. उसके बाद ही गड़बड़ी शुरू हो गई. शोभा यात्रा में शामिल लोगों के साथ ही स्थानीय लोग भी भारी संख्या में थाना पहुंच गये और घेराव कर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
बाद में स्थिति सामान्य हुई. प्रतिमा का भी विसर्जन कर दिया गया है. दूसरी तरफ क्लब के प्राधिकारियों का आरोप है कि डीजे नहीं बजाने के लिए पुलिस की ओर से जोर-जबरदस्ती की गई. डीजे के साथ कई सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन हुआ है. विवाह समारोह आदि में भी तेज आवाज के साथ डीजे बजाय जा रहे हैं. थाना के सामने ही कई बार डीजे बजाते हुए लोग गुजरते हैं. पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती. पुलिस ने क्लब के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया और डीजे मशीन सहित प्रतिमा की गाड़ी को भी जब्त कर लिया. कानून सभी के लिए बराबर है. पुलिस भेदभाव कर रही है.
पुलिस के इसी रवैये के खिलाफ वह सब विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय विधायक निहार घोष का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ओर से पहले से ही डीजे बजाने पर रोक है. उसके बाद भी एक क्लब के सदस्य डीजे बजाते हुए प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे थे. थाना के सामने ही तेज आवाज के साथ डीजे बजाकर शोभा यात्रा में शामिल लोग गुजर रहे थे. इनमें से कई युवकों की स्थिति सामान्य नहीं थी.
कानून के उल्लंघन की वजह से ही पुलिस ने यह कार्रवाई की है. हालांकि अब कोई समस्या नहीं है. सूचना मिलते ही वह थाने गये और बातचीत के बाद समस्या का हल हो गया है. मालदा के डीएसपी दिलीप हाजरा का कहना है कि डीजे बजाने से मना करने पर कुछ लोगों ने पुलिस का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. डीजे को जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement