आयोजित सभा में दार्जिलिंग, कर्सियांग, कालिम्पोंग, व मिरिक के संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में कहा गया कि सर्व भारतीय गुरूंग संगठन की ओर से गुरूंग जाति की संस्कृति के संरक्षण, विकास के लिए बोर्ड गठित करने की मांग मुख्यमंत्री से की जाती रही है, अब जाकर यह मांग पूरी हुई है. आगामी कुछ ही दिनों के भीतर सर्व भारतीय गुरूंग संगठन केन्द्रीय समिति की बैठक बुलाकर विकास बोर्ड के लिए चेयरमैन व सदस्य पदों के लिए चयन किया जायेगा. इसकी जानकारी दार्जिलिंग के जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री को दी जायेगी. यह जानकारी संगठन के केन्द्रीय प्रवक्ता सुधीर घले ने दी है.
मालूम हो कि पिछले 21 जनवरी को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कर्सियांग आयी थी और 22 जनवरी को कर्सियांग में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करने के दौरान उन्होंने गुरूंग विकास बोर्ड की घोषणा की थी. 23 जनवरी को दार्जिलिंग में मुख्यमंत्री ने गुरूंग विकास बोर्ड के लिये धनराशि की भी घोषणा की थी.स्थानीय गोरखा रंगमंच भवन में सम्पन्न हुई बैठक में इन सारे विषयों और गठित होनेवाले बोर्ड के काम-काज पर भी चर्चा की गयी. इस बैठक में 19 जनवरी, 2017 को त्रिवेणी गेस्ट हाउस में संपन्न हुई बैठक में रमेश गुरूंग को सांगठनिक सचिव, सुधीर घले को प्रवक्ता और कृष्ण गुरूंग को सूचना एवं प्रचार प्रसार सचिव मनोनीत किये जाने की जानकारी भी दी गयी. लेकिन अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.