सोमवार को जलपाईगुड़ी में दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार व कूचबिहार जिले के किसानों द्वारा उत्पादित धान की खरीद को लेकर एक बैठक हुयी. इस बैठक में चार जिलों के सामंजस्य समिति, राइस मिल के मालिक सहित चारों जिलों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे. खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक ने बताया कि धान का मूल्य किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया जायेगा. अब सामंजस्य समिति को एक भी रूपया खर्च करने की आवश्यकता नहीं है.
जनधन योजना के तहत खोले गये बैंक खातों मे कुछ समस्या हो रही है. चार जिलों के 18 लाख मिट्रिक टन धान का उत्पादन हुआ है. खाद्य मंत्रालय 5 मिट्रिक टन धान खरीदेगी. बिचौलियों को हटाकर राज्य सरकार सीधे किसानों तक पहुंच रही है. इन चार जिलों में तीन सौ से अधिक सामंजस्य समिति है. इनके साथ भी बैठक कर समस्या का समाधान किया जायेगा.