प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार उसके साहस को देखकर राज्य सरकार उसे कइ तरह के पुरस्कारों से सम्मानित करने का निर्णय लिया है. इसके अतिरिक्त छात्रा की पूरी पढ़ाइ की जिम्मेदारी भी राज्य सरकार उठायेगी. अल्पसंख्यक विकास विभाग की ओर से छात्रा को छात्रवृत्ति दिया जा रहा है. छात्रा के परिवार को भी विभिन्न सरकारी योजनाओं में शामिल किया जायेगा. शिक्षा के साथ बाल विवाह के खिलाफ छात्रा ने जो आंदोलन छेड़ा है, उसे जारी रखने के लिये ब्यूटी को बाल विवाह आंदोलन के प्रचार अभियान में जोड़े जाने का निर्णय लिया गया है.
इधर,पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्यूटी खातून(14) मालदा शहर के निवेदिता गर्ल्स हाई स्कूल के अष्टम श्रेणी की छात्रा है. उसके पिता मकबूल पेशे से सब्जी विक्रेता हैं व मां गृहणी है. पिछले 18 जनवरी को उसी के गांव के निवासी सूजन दक्षिण दिनाजपुर जिले की एक नाबालिक लड़की को निकाह कर घर लाया था. समारोह में वह छात्रा भी गयी हुयी थी. भारतीय कानून के खिलाफ नाबालिक लड़की से निकाह की बात सुनकर ब्यूटी वहीं बाल विवाह का विरोध करने लगी. इस दौरान लड़के वालों ने उसके साथ काफी मारपीट भी की .फिर भी वह बाल विवाह के खिलाफ डटी रही. उसी दिन ब्यूटी ने इंगलिश बाजार थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी. घटना के एक सप्ताह से अधिक गुजर जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.
इस संबंध में इंगलिश बाजार के बीडीओ देवर्षी मुखर्जी ने बताया कि बाल विवाह का विरोध करने पर छात्रा की काफी पिटाइ की गयी थी. यहां तक की उसकी जान पर बन आयी थी. मालदा मेडिकल कॉलेज से उसका इलाज चल रहा है. बाल विवाह के खिलाफ लड़ाइ कर उसने जिस साहस का परिचय दिया है, उसके लिये राज्य सरकार की ओर आज सम्मानित किया गया है. मालदा जिला पुलिस अधीक्षक अर्णव घोष ने बताया कि बाल विवाह का विरोध करने की वजह से ब्यूटी पर हमला किया गया था. इलाज के बाद अब उसकी स्थिति में काफी सुधार है. उस घटना के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये इंगलिश बाजार थाने की पुलिस को निर्देश दिया गया है.