30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोटबंदी: मोदी के निर्णय को बताया गरीब विरोधी, भाकपा-माले का धरना-प्रदर्शन

सिलीगुड़ी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हजार तथा पांच सौ रुपये के नोट रद्द किये जाने के निर्णय के 50 दिन पूरे हो चुके हैं. 8 नवंबर को प्रधानमंत्री ने जब नोटबंदी की घोषणा की थी तब देश के लोगों से 50 दिन मांगे थे और उसके बाद सारी स्थिति सामान्य होने का दावा किया था. […]

सिलीगुड़ी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हजार तथा पांच सौ रुपये के नोट रद्द किये जाने के निर्णय के 50 दिन पूरे हो चुके हैं. 8 नवंबर को प्रधानमंत्री ने जब नोटबंदी की घोषणा की थी तब देश के लोगों से 50 दिन मांगे थे और उसके बाद सारी स्थिति सामान्य होने का दावा किया था.

शुक्रवार को 50 दिन पूरे हो गये हैं. ऐसे परिपेक्ष में भी सिलीगुड़ी में नोटबंदी का विरोध जारी है. नक्सली संगठन भाकपा-माले की ओर से शुक्रवार को दोपहर बाद शहर के मुख्य डाकघर के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इसकी अगुवाई नक्सली नेता अभिजीत मजूमदार कर रहे थे. श्री मजूमदार ने इस दौरान केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर करारा हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री के कथनानुसार नोटबंदी के 50 दिन पूरे हो गये हैं. इससे देश को क्या फायदा हुआ और गरीब को किस प्रकार से सहायता मिलेगी, इसका हिसाब-किताब प्रधानमंत्री को देना चाहिए. श्री मजूमदार ने नोटबंदी के फैसले की आलोचना करते हुए कहा कि इससे किसी को कोई लाभ नहीं होगा. नोटबंदी के बाद से देश की अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काला धन खत्म होने तथा जाली नोट का कारोबार पूर्ण रूप से बंद होने का दावा किया था. इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खत्म होने की भी घोषणा की थी. 50 दिन बाद इनमें से किसी में भी सफलता नहीं मिली है. आतंकवादी हमले अभी भी कश्मीर में हो रहे हैं और नकली नोट भी बड़े पैमाने पर पकड़े जा रहे हैं. नोटबंदी से किसानों को काफी परेशानी हुई है. किसानों को फसल के उचित मूल्य नहीं मिल रहे हैं.

श्री मजूमदार ने कहा कि परेशान होकर कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने यह कदम गरीब लोगों के लिए नहीं, बल्कि कॉरपोरेट जगत में अपने मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए उठाया है. आज के इस विरोध प्रदर्शन में भारी संख्या में पार्टी नेता और समर्थक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें