सिलीगुड़ी. माहेश्वरी युवा संस्था द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रेवलॉग सर्विस माहेश्वरी प्रीमियर लीग (एमपीएल) की टीम जर्सी एक रंगारंग समारोह के बीच लांच कर दी गई. शहर के एसएफ रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित विशेष कार्यक्रम के बीच चारों टीमों की जर्सी को लांच कर दिया गया. इस अवसर पर चारों टीमों के मालिक एवं कप्तानों के अलावा संगठन के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे. एमपीएल का आयोजन रविवार को होना है. सभी मैच उसी दिन हिन्दी हाई स्कूल मैदान में खेले जायेंगे. डुढानी डायनामाइट्स, राठी रॉयल्स, पलक पैंथर्स तथा कालिम्पोंग पेरीवाल्स की टीम इसमें हिस्सा ले रही है.
बुधवार की देर शाम आयोजित समारोह में डुढानी डायनामाइट्स की ओर से महावीर डुढानी, राठी रॉयल्स की ओर से सुनील राठी एवं पलक पैंथर्स की ओर घनश्याम बागरी तथा राकेश करनानी उपस्थित थे. कालिम्पोंग पेरीवाल्स के मालिक अशोक पेरीवाल किसी कारणवश समारोह में नहीं आ सके, लेकिन उन्होंने अपने प्रतिनिधि को समारोह में भेजा था. टीम के मालिकों ने जर्सी तो जारी किया ही, साथ ही अपनी-अपनी टीम के कप्तानों को जर्सी सौंप दिया.
इस मौके पर डुढानी डायनामाइट्स के कप्तान बासु डुढानी, राठी रॉयल्स के कप्तान अंकित करनानी, पलक पैंथर्स के कप्तान धीरज पेरीवाल तथा कालिम्पोंग पेरीवाल्स के कप्तान उमेश भट्टर भी उपस्थित थे. चारों टीमों के कप्तानों ने टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का वादा किया. समारोह को संबोधित करते हुए आयोजन समिति की ओर से आशीष चंडाक ने टूर्नामेंट के नियमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में 12-12 ओवर के मैच खेले जायेंगे. उद्घाटन समारोह सुबह आठ बजे होगा. उसी दिन शाम को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है.