देवर श्यामचंद मंडल के खिलाफ ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला का नाम ब्यूटी मंडल (27) है. उसके पति की मौत दो साल पहले ही हार्ट अटैक से हो चुकी है. 7 और 10 साल के दो बच्चे हैं. बुधवार सुबह दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ने गये थे. ब्यूटी मंडल घर में अकेली थी. इसी का फायदा उठाते हुए देवर श्यामचंद मंडल ने दुष्कर्म की कोशिश की. ब्यूटी ने देवर की इस कुकृत्य का विरोध किया. इससे भड़के देवर ने घर में पड़े हंसुआ से भाभी पर हमला कर दिया.
चीफ-पुकार सुनकर पास-पड़ोस के भी लोग मौके पर पहुंच गये. लोगों को आते देख देवर मौके से फरार हो गया. पड़ोसियों ने ही खून से लथपथ महिला को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. ओल्ड मालदा थाना पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.