मिली जानकारी के अनुसार अरविंद बाजला जम्मू शहर के रहने वाले थे. जबकि संजीव लाथर हरियाणा के पानीपत शहर के निवासी थे. इन दोनों के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम सेना के अस्पताल में करने के बाद गुरुवार को वायु मार्ग से उनके परिजनों को सौंपने के लिये भेज दिया गया.
इधर,जम्मू कश्मीर के नगरोटा सैन्य छावनी में हुए आतंकी हमले में शहीद सात जवानों में से एक असीम राइ पंचतत्व में विलीन हो गये. गुरुवार को गोर्खा रेजीमेंट के बहादुर शहीद जवान असीन राई का पार्थिव शरीर 2 बजकर 30 मिनट पर बागडोगरा हवाई अड्डे पर लाया गया. यहां से इनके पार्थिव शरीर को बागडोगरा स्थित अयप्पा मंदिर के निकट ले जाया गया. उनके परिवार की इच्छा के मुताबिक वहां अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की गयी थी.
शहीद असीम राई के घर नेपाल से उनकी पत्नी और भाई अंतिम संस्कार पर उपस्थित हुए. तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को देखकर उनकी पत्नी फूट-फूट कर रोने लगी. मौके पर उपस्थित सभी जवानों सहित सैन्य अधिकारी भी भावुक हो गये. भारतीय सेना के मेजर जनरल जीओसी एम.के. यादव ने शहीद को सलामी दी. इसके बाद भारतीय सेना की परंपरा के मुताबिक पूरे विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.