23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सैन्य अधिकारियों के शव परिवार वालों को भेजे गये

सिलीगुड़ी. भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गये तीन अधिकारियों में से दो के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान के लिये रवाना कर दिया गया है. इस क्रैश में मारे गये तीन जवानों में लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश कुमार का पार्थिव शरीर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इनका अंतिम संस्कार शुक्रवार […]

सिलीगुड़ी. भारतीय सेना के चीता हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गये तीन अधिकारियों में से दो के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान के लिये रवाना कर दिया गया है. इस क्रैश में मारे गये तीन जवानों में लेफ्टिनेंट कर्नल रजनीश कुमार का पार्थिव शरीर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को बेंगडूबी स्थित भारतीय सैन्य छावनी में पूरे सम्मान के साथ किया जायेगा. फाइटर अरविंद बाजला और संजीव लाथर के पार्थिव शरीर को बागडोगरा हवाई अड्डे से 2 बजकर तीस मिनट पर रवाना कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार अरविंद बाजला जम्मू शहर के रहने वाले थे. जबकि संजीव लाथर हरियाणा के पानीपत शहर के निवासी थे. इन दोनों के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम सेना के अस्पताल में करने के बाद गुरुवार को वायु मार्ग से उनके परिजनों को सौंपने के लिये भेज दिया गया.

उल्लेखनीय है कि बुधवार की दोपहर सिलीगुड़ी के निकट सुकना स्थित सेना की 33 कोर पिरसर में ही हेलीकॉप्टर क्रैश में इन तीन वीरों की मौत हो गयी थी. बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे चीता हेलीकॉप्टर में चार जवानों ने उड़ा भरी थी. रूटीन मिशन के तहत करीब दो घंटे आकाश में चक्कर काटने के बाद हेलीकॉप्टर के लैंड करते वक्त यह घटना घटी. मौके पर ही इन तीनों की मौत हो गयी थी. हेलीकॉप्टर में बैठा चौथा जवान योगेश दामने बुरी तरह से जख्मी हो गया. सेना के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

इधर,जम्मू कश्मीर के नगरोटा सैन्य छावनी में हुए आतंकी हमले में शहीद सात जवानों में से एक असीम राइ पंचतत्व में विलीन हो गये. गुरुवार को गोर्खा रेजीमेंट के बहादुर शहीद जवान असीन राई का पार्थिव शरीर 2 बजकर 30 मिनट पर बागडोगरा हवाई अड्डे पर लाया गया. यहां से इनके पार्थिव शरीर को बागडोगरा स्थित अयप्पा मंदिर के निकट ले जाया गया. उनके परिवार की इच्छा के मुताबिक वहां अंतिम संस्कार की पूरी व्यवस्था की गयी थी.

शहीद असीम राई के घर नेपाल से उनकी पत्नी और भाई अंतिम संस्कार पर उपस्थित हुए. तिरंगे में लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को देखकर उनकी पत्नी फूट-फूट कर रोने लगी. मौके पर उपस्थित सभी जवानों सहित सैन्य अधिकारी भी भावुक हो गये. भारतीय सेना के मेजर जनरल जीओसी एम.के. यादव ने शहीद को सलामी दी. इसके बाद भारतीय सेना की परंपरा के मुताबिक पूरे विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें