इसीबीच तृणमूल नेता मुकुल राय से मुलाकात के बाद कूचबिहार लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल उम्मीदवार के समर्थन की घोषणा कर दी. पार्टी के केंद्रीय कमिटी के अतिरिक्त महासचिव दुधारू राय ने यह घोषणा पत्रकारों के बीच की . पत्रकार सम्मेलन में दार्जिलिंग जिला कमिटी के सचिव संजय सरकार और जलपाईगुड़ी जिला सचिव मोहम्मद हसिबुल भी उपस्थित थे.
उन्होंने बताया कि यह बात सच है कि राज्य में सरकार बनाने के छह महीने बाद भी तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केपीपी की मांग को लेकर कोइ कदम नहीं उठाया है, लेकिन मुकुल राय ने आश्वासन दिया है कि इसी महीने कामतापुरी भाषा की स्वीकृति के लिये विधानसभा में बिल लाया जायेगा. उनके इसी आश्वासन पर केपीपी ने तृणमूल को समर्थन देने का ऐलान किया है. अब द्वंद यह है कि केपीपी उपचुनाव में तृणमूल का समर्थन करेगी तो पहले से निर्धारित आंदोलन का क्या होगा. इस संबंध में श्री राय ने कहा कि आंदोलन के विषय पर केपीपी की केंद्रीय कमिटी एक बैठक कर निर्णय लेगी.