सनसनीखेज यह मामला डाबग्राम स्थित मातृ सदन अस्पताल का है. मातृ सदन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते तीन नवंवर को सूर्यसेन कॉलोनी के ब्लॉक डी इलाके का रहने वाला पेशे से टोटो चालक अपनी पत्नी की चिकित्सा के लिये उसे मातृ सदन लाया था. महिला के पेट में कइ दिनों से काफी दर्द था. उस दिन ड्यूटी पर डा. टी.के. बागानी मौजूद थे. नंबर आने पर महिला उनके चेंबर में पहुंची. पति चेंबर के बाहर ही खड़ा था. कुछ देर के बाद महिला रोती-बिलखती चेंबर से बाहर आयी. पति के पूछने पर उसने बताया कि डॉ. ने चेकअप के बहाने उसके अंगों पर हाथ फेरा. पत्नी के मुंह से इतना सुनते ही व्यक्ति गुस्से से लाल हो गया. उसने तुरंत मातृ सदन के स्वास्थ अधिकारी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद स्थानीय एक क्लब के सदस्यों को इसकी जानकारी दी गयी. इलाके की महिला के साथ एक डॉक्टर द्वारा किये गए ऐसे व्यवहार से क्लब के सदस्य आपे से बाहर हो गये और एकजुट होकर मातृ सदन पहुंचे. सभी लोग डॉक्टर की पिटाइ करने को आतुर थे.
Advertisement
महिला से अश्लीलता करने के आरोपी डॉक्टर नपेंगे
सिलीगुड़ी. एक महिला मरीज के साथ एक डॉक्टर द्वारा अश्लील हरकत करने के मामले की जांच शुरू हो गयी है. इसके लिये तीन सदस्यों की एक जांच कमिटी बनायी गयी है. ऐसे घटना के बाद से ही आरोपी चिकित्सक दस दिनों की छुट्टी पर है. आरोप साबित होने पर जिला स्वास्थ विभाग की ओर सख्त […]
सिलीगुड़ी. एक महिला मरीज के साथ एक डॉक्टर द्वारा अश्लील हरकत करने के मामले की जांच शुरू हो गयी है. इसके लिये तीन सदस्यों की एक जांच कमिटी बनायी गयी है. ऐसे घटना के बाद से ही आरोपी चिकित्सक दस दिनों की छुट्टी पर है. आरोप साबित होने पर जिला स्वास्थ विभाग की ओर सख्त कार्यवायी किये जाने की बात कही गयी है.
इसबीच मामला गरम देखकर आरोपी डॉक्टर टी.के. बागानी अस्पताल से निकल गये. महिला के पति और क्लब के सदस्यों ने मातृ सदन के स्वास्थ अधिकारी से मामले की जांच की मांग की. उनसे मिले आश्वासन के बाद सभी महिला को लेकर वापस लौट गये. मातृ सदन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिन ही मामले की जानकारी जिला स्वास्थ विभाग को दे दी गयी थी. जांच के लिये तीन सदस्यों की एक कमिटी बनायी गयी है. इस कमिटी को जांच कर जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश जिला स्वास्थ विभाग की ओर से दिया गया है.
मातृ सदन के स्वास्थ अधिकारी डा. संजीव मजुमदार ने बताया कि उनकी अध्यक्षता में तीन सदस्यों की एक जांच कमिटी गठित की गयी है. मामले को लेकर अंदरूनी जांच शुरू कर दिया गया. जांच की रिपोर्ट जल्द सौंपने का निर्देश है. आरोप साबित होने पर आरोपी डॉक्टर टी.के. बागानी पर जिला स्वास्थ विभाग की ओर से सख्त कार्यवायी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement