Advertisement
आरएसएस के ‘पथ संचलन’ पर रोक
पुलिस-प्रशासन ने लगायी रोक माधव भवन के दोनों ओर सुरक्षा बलों की घेराबंदी भारी पुलिस बल देख कर शहरवासी भी सहमे सिलीगुड़ी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पथ संचलन या ‘रूट मार्च’ पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने रोक लगा दी. आरएसएस के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तहत रविवार को प्रशिक्षित स्वंयसेवकों द्वारा शहर […]
पुलिस-प्रशासन ने लगायी रोक
माधव भवन के दोनों ओर सुरक्षा बलों की घेराबंदी
भारी पुलिस बल देख कर शहरवासी भी सहमे
सिलीगुड़ी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पथ संचलन या ‘रूट मार्च’ पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने रोक लगा दी. आरएसएस के सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के तहत रविवार को प्रशिक्षित स्वंयसेवकों द्वारा शहर में रूट मार्च निकालने की योजना थी, लेकिन इसकी अनुमति पुलिस-प्रशासन ने एक दिन पहले, शनिवार को खारिज कर दी. आरएसएस का रूट मार्च शहर में न निकले, इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया.
शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर जहां पुलिस बल की टुकड़ियां दिन भर मुश्तैद की गयी थीं, वहीं आरएसएस का उत्तर बंगाल मुख्यालय, हाकिमपाड़ा स्थित माधव भवन की दोनों ओर से घेराबंदी की गयी थी.
हाकिमपाड़ा के मातृसदन से माधव भवन की ओर जानेवाली सड़क के मोड़ के दोनों ओर भारी तादाद में पुलिस बलों को लगाया गया. माधव भवन एवं आरएसएस की गतिविधियों पर पुलिस कमिश्नर (सीपी) सीएस लेप्चा जहां सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस हेडक्वार्टर के अपने दफ्तर से ही नजर रखे हुई थीं. वहीं पूरे शहर पर नजर खुद डिप्टी पुलिस कमिश्नर इंद्र चक्रवर्ती रख रहे थे. तमाम गतिविधियों पर नजर रखने और पल-पल की खबर जुगाड़ करने के लिए खुफिया पुलिस (स्पेशल ब्रांच) को भी पूरे दिन माधव भवन के आस-पास मंडराते देखा गया. दिनभर अचानक शहर को छावनी में तब्दील देखकर शहरवासी भी किसी अनहोनी की बातें सोचकर डरे-सहमे रहे और लोगों के बीच कौतूहल बना रहा.
लोगों का कहना है कि जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिलीगुड़ी के दौरे में रहती हैं, तब भी शहर की इतनी कड़ी सुरक्षा देखने को नहीं मिलती. इस बाबत सीपी सीएस लेप्चा से फोन पर संपर्क साधा गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement