28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर विश्राम कर पशु भी कर रहे हैं सड़क जाम

पशु मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय जलपाईगुड़ी. यान-वाहन व लोगों के अलावा अब मवेशियों की वजह से भी सड़क जाम की समस्या शुरू हो गयी है. सड़क पर विश्राम करते पशुओं की वजह से धूपगुड़ी शहर में जाम देखने को मिला. पिछले काफी दिनों से धूपगुड़ी शहर के ऊपर से गुजरने वाली […]

पशु मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय
जलपाईगुड़ी. यान-वाहन व लोगों के अलावा अब मवेशियों की वजह से भी सड़क जाम की समस्या शुरू हो गयी है. सड़क पर विश्राम करते पशुओं की वजह से धूपगुड़ी शहर में जाम देखने को मिला. पिछले काफी दिनों से धूपगुड़ी शहर के ऊपर से गुजरने वाली जलपाईगुड़ी-फालाकाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जहां-तहां पशुओं को विश्राम करते पाया जाता है. हाल ही में धूपगुड़ी नगरपालिका की ओर से इन मवेशियों को सड़क से हांक कर फुटबॉल मैदान में अटका कर रखा गया था. इसके बाद मवेशियों के मालिकों ने नगरपालिका को आश्वासन दिया था कि फिर ऐसा नहीं होगा. वे अपने मवेशियों को बांध कर रखेंगे, लेकिन इसके कुछ दिन बाद ही पशुओं के मालिकों ने नगरपालिका के निर्देशों की अवहेलना कर फिर से पशुओं को खुला छोड़ दिया.
उल्लेखनीय है कि पशुओं को पालने वाले अपने गाय, भैंस व बकरियों से दूध आदि निकालने के बाद अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़कर पशुओं को यूं ही खुला छोड़ देते हैं. घास आदि की तलाश में ये पशु इधर-उधर भटकते रहते हैं और रात में कहीं भी विश्राम कर लेते हैं. रात के समय जलपाईगुड़ी-फालाकाटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पशुओं का ऐसा जमावड़ा लगता है कि सड़क के दोनों किनारे यान-वाहनों की लंबी कतारें खड़ी हो जाती हैं. कभी-कभी तो गाड़ियों के खलासियों को इन पशुओं को सड़क से हटाकर गाड़ी आगे बढ़ाते हुये देखा जाता है. कभी-कभी अंधकार या नियंत्रण की वजह से एकाधिक गाड़ियों के साथ पशुओं की टक्कर भी हो जाती है.
इस संबंध में धूपगुड़ी नगरपालिका के चेयरमैन शैलेन राय ने कहा कि नगरपालिका की ओर से पशुओं के मालिकों को कड़ा निर्देश दिया गया था. लेकिन नगरपालिका के निर्देश की अवहेलना की गई है. आगामी दिनों में इसके खिलाफ कड़े कदम उठाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें