मालदा. कालियाचक में बदमाशों ने एक दिहाड़ी मजदूर की गोली मारकर हत्या की कोशिश की. बुधवार रात करीब एक बजे यह घटना कालियाचक थाने के बाखरपुर गांव में घटी. घायल को रात में ही मालदा शहर के एक नर्सिंग होम में भरती कराया गया. पुलिस ने बताया कि उसका नाम बिलाल शेख (25) है. घटना के समय वह अपने कमरे में सो रहा था.
बदमाशों ने खिड़की से उसके ऊपर गोली चलायी. बदमाशों की गोली बिलाल के बाएं हाथ की हथेली के आर-पार हो गयी. उसकी चीख-पुकार सुन घर के लोग उसके पास पहुंचे. इसी दौरान बदमाश भाग निकले.पुलिस के पास दर्ज करायी गई शिकायत में घायल के बड़े भाई मतीउर शेख ने बताया कि इस घटना के पीछे स्थानीय बदमाश दुलाल कविराज और उसके दल-बल का हाथ है.
कुछ दिन पहले ही एक जमीन को लेकर दुलाल कविराज के साथ हमारे परिवार का झमेला हुआ था. बाखरपुर गांव में हमारी कुछ बीघा जमीन है. हमारी जमीन के बगल में ही दुलाल की भी जमीन है. उसने जोर-जबरदस्ती करके हमारी खेत की मेड़ काट डाली. इसका मेरे छोटे भाई बिलाल ने विरोध किया था. इसी के चलते बदमाशों ने मेरे भाई की हत्या की कोशिश की. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी दुलाल कविराज इलाका छोड़कर फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.