उत्तर दिनाजपुर की जिला शासक आयशा रानी ए ने बताया है कि ममता बनर्जी सीधे चोपड़ा पहुंचेंगी और जिले के तमाम आला अधिकारी भी चोपड़ा ही आयेंगे. वहीं पर उच्चस्तरीय प्रशासनिक बैठक होगी.चोपड़ा में पहली बार इस प्रकार की प्रशासनिक बैठक हो रही है,जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं शामिल हो रही हैं.
मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर यहां सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भरत राठौर ने बुधवार को चोपड़ा का दौरा किया. उन्होंने उस स्थान का भी जायजा लिया,जहां मुख्यमंत्री की प्रशासनिक बैठक होनी है.इसबीच,मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर तृणमूल समर्थकों में भारी जोश है.जिले के कइ नेता तृणमूल सुप्रीमो से मिलने की जुगत लगा रहे हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में पार्टी के अंदर चल रही गुटबाजी को लेकर कुछ नेता मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करना चाहते हैं.