आद्रा : आद्रा शहर के नॉर्थ इलाके के रेलवे कर्मचारी रेस्ट रूम के पीछे झाड़ियों से दो वर्ष के बालक का शव शनिवार को स्थानीय पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह हत्या है या कोई हादसा. शव की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस के अनुसार रेस्ट रूम के पीछे रेलवे की जमीन पर घनी झाड़ियां हैं. अंतिम छोर में रेलवे आवास है.
रेलवे ने इस जमीन की घेराबंदी कर रखी है. कुछ दूरी पर सड़क के किनारे तीन फीट खाली स्थान है. संभवत: इसी खाली स्थान से उक्त बालक इस जंगल में प्रवेश कर गया होगा और बारिश के पानी में फंस कर उसकी मौत हो गयी. शव एक पेड़ के नीचे बोरे के ऊपर रखा था. उसे एक सफेद कपड़े से ढ़ंका गया था. इस कारण अनुमान है कि किसी ने इस बालक की हत्या कर वहां रख दिया. स्थानीय निवासियों ने कहा कि यदि दो दीवारों के बीच तीन फुट जमीन खुला नहीं छोड़ा गया होता तो संभवत: यह हादसा नहीं होता. हालांकि रेल अधिकारियों का कहना है कि बगल से गुजरनेवाली नाली की सफाई के लिए उसे खुला रखा गया था. वहां गेट भी लगा था. उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत संभवत: शुक्रवार को ही हुयी है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे ं ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. मृतक की पहचान नहीं हो लकी है. किसी ने भी लड़के की गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज नहीं करायी है.