22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल नेता के रिश्तेदार की गोली मार कर हत्या

मालदा. कालियाचक के एक तृणमूल नेता के साले की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. परिवार वालों ने हत्या का आरोप तृणमूल के ही एक अन्य गुट पर लगाया है. शुक्रवार की रात करीब दस बजे यह घटना कालियाचक थाना के सुजापुर बाजार इलाके में घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईद […]

मालदा. कालियाचक के एक तृणमूल नेता के साले की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. परिवार वालों ने हत्या का आरोप तृणमूल के ही एक अन्य गुट पर लगाया है. शुक्रवार की रात करीब दस बजे यह घटना कालियाचक थाना के सुजापुर बाजार इलाके में घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, ईद के अवसर पर खरीदारी के दौरान ही बदमाशों ने दनादन गोली दागकर उसकी हत्या कर दी.

घटना के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव है. सूचना मिलते ही कालियाचक पुलिस सुजापुर मैदान पहुंची. बाद में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. पुलिस ने बताया है कि मृतक का नाम जेएन शेख (42) है. वह सुजापुर का ही रहने वाला था. मृतक का जीजा सहरूल विश्वास सुजापुर ग्राम पंचायत के पूर्व सभापति हैं. वर्तमान में वह तृणमूल के सक्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं.

पुलिस ने बताया है कि जेएन शेख ईद की खरीददारी करने के लिए बाजार आया था. वह एक सब्जी की दुकान के पास खड़ा था. तभी कई बदमाशों ने उसे घेर लिया. उसे छह से सात गोली मारी गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी बदमाश मोटरसाइकिल में आये थे. पहले बंदूक से हवा में गोली चलायी. उसके बाद डर से बाजार से लोग भाग गये. उसके बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी. सभी बदमाश एक बार फिर से हवाई फायरिंग करते हुए मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये. सभी बदमाशों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढंग कर रखा था. घटना के बाद से ही बाजार की सभी दुकानें बंद हो गयीं.

मृतक के जीजा तथा सुजापुर के तृणमूल नेता सहरूल विश्वास ने कहा है कि स्थानीय बदमाशों ने ही उनके साले की हत्या की है. उन्होंने इसके लिए इलाके के ही एक अन्य तृणमूल नेता किताबुद्दीन शेख पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किताबुद्दीन के लोगों ने ही उनके साले की हत्या की है. कुल दस लोगों के खिलाफ कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.दूसरी तरफ तृणमूल नेता हाजी किताबुद्दीन से इस मामले में बातचीत नहीं हो सकी है.

दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मुअजम हुसैन ने कहा है कि किसने एक तृणमूल समर्थक की हत्या की है, इस बारे में वह कुछ नहीं बता सकते. पुलिस से दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की गयी है. पुलिस मामले की जांच करे और जो दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो.

पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने कहा है कि सुजापुर बाजार में एक व्यक्ति की गोली माकर हत्या कर दी गयी है. यह कोई राजनीतिक मामला है या नहीं, इस बारे में वह कुछ नहीं कह सकते. कालियाचक थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस आरोपियों की जोर-शोर से तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें