Advertisement
मेयर ने पेश किया डेढ़ करोड़ के घाटे का बजट
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने मंगलवार को 1 करोड़ 52 लाख रुपये के घाटे का बजट पेश किया. साथ ही शहर को साफ-सुथरा और जाम मुक्त बनाने के लिए कई योजनाओं की रूपरेखा भी रखी. मेयर ने नागरिकों पर टैक्स का शिकंजा कसने के भी संकेत दिये. वित्तीय वर्ष 2016-17 के […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने मंगलवार को 1 करोड़ 52 लाख रुपये के घाटे का बजट पेश किया. साथ ही शहर को साफ-सुथरा और जाम मुक्त बनाने के लिए कई योजनाओं की रूपरेखा भी रखी. मेयर ने नागरिकों पर टैक्स का शिकंजा कसने के भी संकेत दिये.
वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए मेयर ने 193 करोड़ 99 लाख रुपये खर्च करने का बजट बनाया है, जबकि इस दौरान निगम की आय 192 करोड़ 47 लाख रुपये होगी. वहीं बीते वित्तीय वर्ष, 2015-16 में सिलीगुड़ी नगर निगम ने 1 करोड़ 29 लाख रुपये फाजिल (सरप्लस) बचाये थे. 2015-16 में निगम की वास्तविक आय 74 करोड़ 94 लाख रुपये रही, जबकि खर्च हुए 73 करोड़ 65 लाख रुपये. निगम के घाटे में जाने के लिए मेयर ने राज्य की तृणमूल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
तृणमूल ने किया जोरदार विरोध
माकपाई मेयर अशोक भट्टाचार्य द्वारा पेश बजट का निगम के विरोधी तृणमूल कांग्रेस ने पुरजोर विरोध किया है. निगम में विरोधी दल के नेता नांटू पाल ने कहा कि मेयर ने एक दिशाहीन बजट पेश किया है. बजट में एक भी विशेष योजना की घोषणा नहीं की गयी है. पहले भी वामो के शासनकाल में सिलीगुड़ी का विकास नहीं हुआ, अब भी नहीं होगा. राज्य के सामने विकास की राह में सिलीगुड़ी फिर से एकबार पीछे रह जायेगा. मेयर द्वारा राज्य सरकार पर लगाये गये आरोप पर श्री पाल ने मेयर से प्रश्न करते हुए कहा कि क्या मेयर सरकार के भरोसे निगम चला रहे हैं? केंद्र से बंगाल को आवश्यकता के अनुरूप आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है, फिर भी ममता बनर्जी सरकार चला रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement