झांसा. सिलीगुड़ी जंक्शन से नाबालिग लड़की बरामद
दार्जिलिंग जायेगी पुलिस टीम
डुवार्स की रहने वाली है
सिलीगुड़ी : डुवार्स की एक नाबालिक लड़की के साथ दो महीना गुजारने के बाद युवक फरार हो गया. शनिवार की दोपहर सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन से रेलवे पुलिस ने लड़की को अपनी गिरफ्त में लिया है.
लड़की को फिलहाल स्वयंसेवी संगठन की निगरानी में रखा गया है. लड़की शारीरिक व मानसिक रूप से बीमार है. पुलिस के सामने धीरे-धीरे अपनी आपबीती बयां करते हुए उसने कइ रहस्य उजागर किये हैं. पुलिस और सिनी के सदस्य लड़की को उसके घर तक पहुंचाने के लिये कल दार्जिलिंग के लिए रवाना होंगे. शनिवार की सुबह एक लड़की और एक युवक को सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देखा गया. मिली जानकारी के अनुसार लड़की की उम्र 14 से 15 है, जबकि उसके साथ देखे गये युवक की उम्र 35 से 40 के बीच होगी.
सुबह से कई ट्रेनों की आवाजाही हुयी लेकिन दोनों स्टेशन पर ही बैठे रहे. दोपहर के करीब तीन बजे से काफी देर तक लड़की को उसी स्थान पर अकेली बैठे देखकर रेलवे पुलिस को संदेह हुआ. सिनी के सदस्यों को साथ लेकर पुलिस ने लड़की को हिरासत में लिया.
पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि वह डुवार्स के मदारीहाट इलाके की रहने वाली है. वह काफी सहमी हुयी थी. सिनी के सिलीगुड़ी जंक्शन रेलवे स्टेशन क्षेत्र के प्रभारी अभिजीत दास ने बताया कि लड़की ने उस युवक को अपना प्रेमी बताया है. पुलिस को दिये बयान में उसने बताया है कि करीब तीन महीने पहले फोन के जरिए उन दोनों का संपर्क हुआ.
इसके बाद दोनों का मिलना-जुलना हुआ और दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. करीब दो महीने पहले शादी का वादा कर युवक ने उसे अपने साथ ले गया. इसके बाद से ये दोनों डुवार्स व सिलीगुड़ी इलाके में रह रहे थे. पिछले कुछ दिनों से ये दोनो दार्जिलिंग में थे. दार्जिलिंग के एक होटल में दोनों में ठहरे थे. शनिवार की सुबह ये दोनों सिलीगुड़ी पहुंचे थे. इन दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसकी वजह से युवक उसे छोड़कर फरार हो गया है. वर्तमान में लड़की सिनी की निगरानी में है. लड़की के बयान के आधार पर आरोपी युवक को दबोचने के के लिए पुलिस टीम दार्जिलिंग जायेगी.