22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो केएलओ उग्रवादी गिरफ्तार

मालदा: रात में बस में अंधाधुंध गोली चलाने की घटना के मामले में हबीबपुर थाना पुलिस ने और दो केएलओ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादियों के नाम उत्तम बर्मन व संजय बर्मन है. उत्तम 12 माइल इलाके व संजय धूमपुर गांव का रहनेवाला है. पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते […]

मालदा: रात में बस में अंधाधुंध गोली चलाने की घटना के मामले में हबीबपुर थाना पुलिस ने और दो केएलओ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादियों के नाम उत्तम बर्मन व संजय बर्मन है. उत्तम 12 माइल इलाके व संजय धूमपुर गांव का रहनेवाला है.

पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने आज संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कल रात इन्हें 12 माइल इलाके से गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर की रात बस में गोली चलाने की घटना में ये दोनों शामिल थे. इस साजिश में इनका हाथ बताया गया है. इनसे पूछताछ के बाद ही तसवीर और साफ हो जायेगी. इन्हें अब तक इस घटना में कुल पांच लोग गिरफ्तार किये गये हैं.

इधर केएलओ द्वारा 17 जनवरी को बुलाये गये बंद को लेकर पुलिस की चिंता बढ़ गयी है. जिला पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की जा रही है. केएलओ ने धमकी दी है कि राज्य के दो मंत्री कृष्णोंदु चौधरी, सावित्री मित्र सहित जिला पुलिस अधीक्षक पर हमला हो सकता है. बंद के दिन केएलओ अप्रिय घटनाओं को अंजाम दे सकता है. हालांकि इस बारे में पुलिस अधीक्षक ने कुछ विस्तार से नहीं बताया. उन्होंने कहा कि बंद के दिन 100 प्रशिक्षित पुलिस को विभिन्न इलाकों में तैनात किया जायेगा. साथ ही सीआइडी की बम स्कवायड की टीम भी मौजूद रहेगी. जिले के चार थाना इलाके के महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. केएलओ प्रमुख मलखान सिंह को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

मंत्री कृष्णोंदु चौधरी ने कहा कि बहुत पहले से ही उन्हें धमकी मिलती रही है. नये सिरे से पुलिस अधीक्षक पर हमले की धमकी दी गयी है. थाने पर भी हमले की धमकी केएलओ की ओर से दी जा रही है. पूरे मामले को पुलिस देख रही है. आम लोग किसी हमले का शिकार नहीं बने, इस पर ज्यादा ध्यान देना होगा. गिरफ्तार केएलओ संजय बर्मन की पत्नी शारदा बर्मन ने आरोप लगाया कि उनके पति को साजिश के तहत गलत मामले में गिरफ्तार किया गया है.

उनका दावा है कि उसका पति पेशे से किसान है. कृषि कर ही वे लोग अपना गुजारा करते हैं. पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुला कर गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस का दावा है कि उसे 12 माइल इलाके से गिरफ्तार किया गया है. श्रीमती बर्मन ने कहा कि इसके खिलाफ वह मानवाधिकार आयोग में गुहार लगायेंगी. केपीपी के जिला अध्यक्ष विमल सरकार ने कहा कि गिरफ्तार संजय उनकी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष है. उसका केएलओ से कोई संबंध नहीं है. पुलिस ने उसे झूठे मामले में गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि यदि पुलिस ऐसी हरकतों पर लगाम नहीं लगाती है तो जिले भर में व्यापक आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें