आसनसोल: रिटायर्ड रेलवे इम्प्लाइज एसोसिएशन ट्रॉफिक यूनिट (आसनसोल) की वार्षिक आम बैठक रविवार को स्टेशन रोड तेरह नंबर मोड़ स्थित ट्रॉफिक यूनिट में हुयी. एसके चक्रवर्ती, हरिलाल प्रसाद, गौतम गोस्वामी, हीरक चंद्र , एससी दास, पीके चट्टोपाध्याय सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त रेलकर्मी उपस्थित थे. नयी कमेटी का गठन किया गया.
सर्व सम्मति से चेयरमैन श्यामल चक्रवर्ती, उप चेयरमैन मोहन लाल, अध्यक्ष एमआर सरकार, सचिव बीसी गन, संयुक्त सचिव पीके चट्टोपाध्याय, कोषाध्यक्ष एसएन मुखोपाध्याय, सह सचिव बीएन गिरि एवं एके दास चुने गये. वित्तीय वर्ष 2014 2015 की वार्षिक आय और व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया और सेवा निवृत्त कर्मियों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. श्री चट्टोपाध्याय ने कहा कि सेवानिवृत्त रेल कर्मियों का जनकल्याण ही प्रधान लक्ष्य है.
उम्र के इस पड़ाव में कुछ के बच्चे उनके साथ हैं. बहुतों के साथ नहीं हैं. पहले संयुक्त परिवार में दादा, दादी,चाचा, चाची और पूरे परिवार के सदस्य एक छत के नीचे अलग-अलग कमरों में रहते थे और वृद्धों की भी देख भाल होती थी. परंतु इस दौर में आधुनिक एकल परिवार वाद के कारण अधिकांश वृद्ध अकेले जीवन यापन करने को विवश हैं.