वहीं मेडिकल कॉलेज के उप- प्राचार्य अमित दां ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर हमलोग हॉस्टल के सामने पहुंचे. इसके बाद पुलिस को खबर की गयी. मेडिकल कॉलेज सूत्रों ने बताया कि छात्रों का हॉस्टल पूरब की ओर 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे है. बम की खबर वहीं से मिली. बीच दोपहर में जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज से छात्रों के बीच हो-हल्ला मच गया.
Advertisement
मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के सामने धमाका
मालदा. मंगलवार को मालदा मेडिकल कॉलेज के पास बम की दहशत से सनसनी फैल गयी. मेडिकल छात्रों के परिसर के सामने जोरदार धमाका सुने जाने का दावा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने किया. दोपहर करीब 12 बजे बम की दहशत से तगड़ा हंगामा खड़ा हो गया. खबर पाकर इंगलिशबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस […]
मालदा. मंगलवार को मालदा मेडिकल कॉलेज के पास बम की दहशत से सनसनी फैल गयी. मेडिकल छात्रों के परिसर के सामने जोरदार धमाका सुने जाने का दावा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने किया. दोपहर करीब 12 बजे बम की दहशत से तगड़ा हंगामा खड़ा हो गया. खबर पाकर इंगलिशबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि कुछ बाहरी लोगों ने मेडिकल छात्रों के हॉस्टल के सामने चाकलेट बम फोड़ा है.
उप-प्राचार्य अमित दां ने बताया कि जब धमाके की आवाज सुनकर वह मौके पर पहुंचे तो पूरा इलाका धुएं से भरा हुआ था. अब यह बम किस तरह का था इस बारे में स्पष्ट तौर पर वह कुछ नहीं कह सकते. बाद में पुलिस वहां पहुंची और कुछ सामग्री जब्त की. अमित दां ने इस घटना के बाद कैंपस में पुलिस के स्थायी बंदोबस्त की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement