23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा नेता का कान काटा

मालदा. माकपा नेता का कान काट लेने का आरोप तृणमूल के समर्थकों पर लगा है. घायल माकपा नेता का नाम स्वाधीन घोष(45) है़ यह सनसनीखेज घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत सादुल्लापुर स्टैंड के निकट घटी है. इस घटना में और भी दो माकपा समर्थक घायल हुए हैं. घायल स्वाधीन घोष को मालदा मेडिकल कॉलेज में […]

मालदा. माकपा नेता का कान काट लेने का आरोप तृणमूल के समर्थकों पर लगा है. घायल माकपा नेता का नाम स्वाधीन घोष(45) है़ यह सनसनीखेज घटना इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत सादुल्लापुर स्टैंड के निकट घटी है. इस घटना में और भी दो माकपा समर्थक घायल हुए हैं. घायल स्वाधीन घोष को मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया है.

बदमाशों ने उनका दायां कान काट दिया है.घायल स्वाधीन घोष ने बताया कि वे चुनाव में माकपा-कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में प्रचार कर रहे थे. उस दौरान उन्हें तृणमूल की ओर से कई बार धमकिया भी दी गयी थी. उन्होंने तृणमूल कार्यकर्ता प्रदीप मंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके नेतृत्व में यह हमला किया गया.

पुलिस को दिये बयान में उन्होंने कहा कि रात के करीब दस बजे वे पार्टी के दो कार्यकर्ता संजय घोष व गौड़ घोष के साथ पान खाने के लिये सादुल्लापुर स्टैंड आये थे. अचानक पांच नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया. सभी बदमाश हथियारों से लैस थे. उन्होंने कहा कि बदमाश उनका सर कलम करना चाहते थे. वह प्रहार से बच गए हांलाकि कान कटने से नहीं बचा सके. स्थानीय लोगों को आता देखकर बदमाश फरार हो गये.
इस घटना के संबध में जिला माकपा सचिव अंबर मित्र ने कहा कि मतदान के बाद से सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लोग माकपा समर्थकों पर हमले कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक को इस बात की जानकारी दी गयी है. उन्होंने प्रशासन से अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर उन्होंने आंदोलन की धमकी दी है. तृणमूल के जिला महासचिव देवप्रिय साहा ने कहा कि इस घटना में तृणमूल को कोइ भी आदमी शामिल नहीं हैं. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करे. उन्होंने माकपा पर पलटवार करते हुए कहा कि गंठबंधन द्वारा तृणमूल को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रेजा ने बताया कि एक सीपीआएम नेता पर हमला हुआ है. संबधित थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है. अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें