उनका कहना है कि उनके निवास के आस-पास रहने वाले तृणमूल समर्थक रात में उन्हें धमकियां दे रहे हैं. चुनाव प्रचार में भी विभिन्न तरह की समस्याएं पैदा की जा रही है. पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने इसकी शिकायत चुनाव आयोग या पुलिस से की है, पर उन्होंने कहा कि शिकायत दर्ज कराने के बाद बदमाशों के हुड़दंग से इलाके में रहना मुश्किल हो जायेगा. चुनाव आयोग पर उन्होंने पक्षपात करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने चुनाव आयोग पुलिस सुरक्षा प्रदान करने की मांग की.
Advertisement
हिंदू महासभा उम्मीदवार ने कहा, सत्ताधारी दल फैला रहा अशांति, तृणमूल पर लगाया धमकाने का आरोप
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी विधानसभा केंद्र से चुनाव लड़ रहे अखिल भारतीय हिंदू महासभा के उम्मीदवार दशरथ कर्मकार ने मतदान से पहले ही अपनी हार मान ली है. उत्तर बंगाल में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के एकलौते उम्मीदवार श्री कर्मकार ने कहा कि सिलीगुड़ी विधानसभा केंद्र में जिस प्रकार का राजनीतिक समीकरण दिख रहा है, उसके अनुसार […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी विधानसभा केंद्र से चुनाव लड़ रहे अखिल भारतीय हिंदू महासभा के उम्मीदवार दशरथ कर्मकार ने मतदान से पहले ही अपनी हार मान ली है. उत्तर बंगाल में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के एकलौते उम्मीदवार श्री कर्मकार ने कहा कि सिलीगुड़ी विधानसभा केंद्र में जिस प्रकार का राजनीतिक समीकरण दिख रहा है, उसके अनुसार उनका जीतना संभव नहीं है़ हालांकि उन्होंने अच्छा खासा वोट लाने का दावा जरूर किया़. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य में सत्ताधारी पार्टी पर अशांति फैलाने का आरोप लगाया .
अपने चुनाव प्रचार के संबध में उन्होंने कहा कि पैसे की कमी से वह जमकर चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं. वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं. मतदाताओं से उन्हें सकारात्मक संकेत भी मिल रहा है. उन्होंने बताया कि वे पिछले तीन बार से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें आज तक जीत नसीब नहीं हुयी है. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें 6 हजार 613 वोट मिले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement