सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार गौतम कीर्तनिया के समर्थकों ने अपने ऊपर हमला होने का आरोप लगाया है. गौतम कीर्तनिया पहले तृणमूल कांग्रेस के प्रभावी नेता थे और तृणमूल के आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से उन्हें पार्टी ने निकाल दिया है. कृष्णा पाल, मानती घोष, पूर्णिमा राय आदि गौतम कीर्तनिया के समर्थकों ने बताया है कि उन्हें चुनाव प्रचार नहीं करने दिया जा रहा है.
यह सभी लोग आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पूर्णिमा राय ने कहा कि वह शुक्रवार को दिन के बारह बजे के आसपास नक्सलबाड़ी के मवेशी हाट इलाके में गौतम कीर्तनिया के समर्थन में चुनावी पोस्टर लगा रही थी. उनके साथ और भी कई लोग थे. इसी दौरान 20-25 अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. उनके साथ मारपीट की गई तथा पोस्टर आदि फाड़कर फेंक दिये.
हमला करने वाले किस पार्टी के थे, इस संबंध में वह कुछ भी नहीं बता सकीं. उन्होंने कहा कि हमलावरों में से एक विकास राठौड़ का नाम बार-बार बोल रहा था. इससे आगे वह किसी को नहीं जानती. इस मामले को लेकर नक्सलबाड़ी थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गई है. इसके साथ ही सिलीगुड़ी के महकमा चुनाव अधिकारी एवं केन्द्रीय चुनाव आयोग से भी इस मामले की शिकायत दर्ज करायी गई है.