सिलीगुड़ी : वर्ल्ड ऑफ टाइटन का दो दिवसीय कस्टमर मीट सात जनवरी से शुरू होगा. इस में वर्ल्ड ऑफ टाइटन की ओर से अपने सभी ग्राहकों को आमंत्रित किया गया है. कस्टमर मीट का आयोजन सेवक रोड स्थित कॉसमॉस मॉल स्थित टाइटन शोरुम में किया जायेगा. मीट सात जनवरी को 4 बजे से शुरू होगा.
कस्टमर मीट में वर्ल्ड ऑफ टाइटन के अधिकारी अपने ग्राहकों के साथ रूबरू होंगे. उक्त जानकारी कॉसमॉस मॉल स्थित वर्ल्ड ऑफ टाइटन की स्टोर मैनेजर बोनल आचार्या ने दी. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड ऑफ टाइटन की ओर से अपने ग्राहकों को हर संभव सही सर्विस देने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि टाइटन अपने कई नये कलेक्शन लेकर आया है. जो ग्राहकों को खूब पसंद आयेगा.