सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट के मछली मंडी में गुरुवार की सुबह अचानक खुदरा मछली व्यवसायिओं द्वारा मछली खरीदने से इनकार करने के बाद हंगामा शुरू हो गया. मछली मंडी से 1.5 करोड़ रुपये की मछलियां नहीं बिकीं. इससे थोक व्यवसायिओं का करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ हैं. लाखों रूपये की मछलियां तो सड़ गयी. इस संबंध में मछली मंड़ी के कार्यकारी सचिव रवींद्र साह ने बताया कि पहले से खुदारा व्यवसायिओं ने कोई सूचना नहीं दी थी कि वह गुरूवार को मछलियां नहीं खरीदेंगे.
अचानक सुबह मछलियां खरीदने से इंकार कर दिया. इतना ही नहीं, बाहर से आये जो लोग मछलियां खरीद रहे थे, उनकी मछलियों की छिनताई सिलीगुड़ी के खुदरा व्यवसायी कर रहे थे. इसे लेकर वहां हंगामा मच गया.
श्री साह ने कहा कि नियम के अनुसार सात दिन पहले खुदरा मछली व्यवसायिओं को हड़ताल की जानकारी देनी होती है. पर उन लोगों ने ऐसा नहीं किया. खुदारा व्यवसायिओं ने कहा कि उनका सम्मेलन है जिस वजह से वह मछलियों की खरीदारी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट के मछली मंड़ी से सिक्किम, दाजिर्लिंग, डुवार्स, नेपाल, बिहार के गलगलिया, बतासी व जलपाइगुड़ी के लोग मछलियों की खरीदारी करने आते हैं.