सिलीगुड़ी: इसाई धर्म के महा पर्व क्रिसमस के मौके पर खुशियां बांटने सिलीगुड़ी के विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य दाजिर्लिंग मोड़ स्थित चेतना कुष्ठ आश्रम पहुंचे. जहां उन्होंने 22 परिवारों को कंबल व केक दिये.
क्रिसमस के मौके पर केक व कंबल पाकर कुष्ठरोगी बहुत ही खूश हुए. इस संबंध में विधायक रूद्र नाथ भट्टाचार्य ने कहा कि वे सभी कुष्ठ रोगियों व उनके परिवार वालों से मिले व उन्हें क्रिसमस पर मौके पर केक दिया व ठंड को देखते हुए उन्हें कंबल भी दिया गया. उन्होंने सभी को क्रिसमस की शुभकामनायें भी दीं.