आयोग के विशेष दल का नेतृत्व चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर डॉ चंद्र भूषण कुमार कर रहे हैं. डॉ कुमार रविवार को कूचबिहार का दौरा करने के बाद आयोग के पांच सदस्यीय दल के साथ जलपाईगुड़ी पहुंचे. उन्होंने जलपाईगुड़ी की जिला अधिकारी पृथा सरकार, पुलिस अधीक्षक आकाश माघेरिया, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा और कई अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.
Advertisement
छीटमहल से आये नागरिकों की वोटरलिस्ट जारी की गयी
जलपाईगुड़ी. बांग्लादेश स्थित भारतीय छीटमहल से कूचबिहार आये भारतीय नागरिकों की वोटर लिस्ट सोमवार को प्रकाशित हो गयी. इससे पूर्व रविवार को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के विशेष दल ने जलपाईगुड़ी सर्किट हाउस में पुलिस व प्रशासन के साथ बैठक की. आयोग के विशेष दल का नेतृत्व चीफ इलेक्टोरल […]
जलपाईगुड़ी. बांग्लादेश स्थित भारतीय छीटमहल से कूचबिहार आये भारतीय नागरिकों की वोटर लिस्ट सोमवार को प्रकाशित हो गयी. इससे पूर्व रविवार को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के विशेष दल ने जलपाईगुड़ी सर्किट हाउस में पुलिस व प्रशासन के साथ बैठक की.
बैठक के बाद डॉ कुमार ने बताया कि वह जिले-जिले का दौरा करके जमीनी हालात का जायजा ले रहे हैं. उनका लक्ष्य बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण मतदान कराना है. उनका खास जोर चुनाव में पारदर्शिता पर पर होगा.
कूचबिहार के जिला अधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी पी उलगनाथन ने बताया कि भारतीय छीटमहल के जिन नागरिकों ने भारत की नागरिकता ली है और अभी शिविरों में रह रहे हैं, उनमें मतदाताओं की संख्या लगभग साढ़े दस हजार है. सोमवार को इन मतदाताओं की वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी. उन्होंने कहा कि यह एक तरीके से प्राथिमक वोटर लिस्ट है, जिसमें बाद में नाम जोड़े और हटाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement