सुदीप कारकी गोजमुमो में लौटे
दार्जिलिंग. हर्क बहादुर छेत्री के जन आन्दोलन पार्टी (जाप) को तगड़ा झटका लगा है़ इस पार्टी के सहयोगी संगठन ‘पर्जा पट्टा डिमांड कमेटी’ के संस्थापक कन्वेनर सुदीप कारकी वापस गोजमुमो में लौट गए हैं.
इसके अलावा अन्य दो सौ कार्यकर्ताओं ने भी शनिवार को मोरचा का दामन थाम लिया. आज तकवर क्षेत्र के पातलेबास स्थित मोरचा के केन्द्रीय कार्यालय में जाप नेता सुदीप कारकी सहित तीस्ता वैली के दो सौ कार्यकर्ताओं ने मोरचा का झंडा थामा. इन सभी को मोरचा प्रमुख बिमल गुरूंग ने पार्टी में स्वागत करते हुए पार्टी का झंडा सौंपा.
श्री कारकी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मोरचा प्रमुख बिमल गुरूंग हमारी सदियों पुरानी मांग चाय बगान, सिन्कोना बगानों के श्रमिकों को घर और जमीन का पट्टा देने की मांग का समर्थन करते आ रहे हैं. इस मांग को लेकर मोरचा नेताओं ने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्रियों के साथ भी मुलाकात की है. इतना ही नहीं, विधानसभा चुनाव में भी इस मांग को प्रमुखता के साथ चुनावी कार्य सूची में शामिल करने का निर्णय लिया गया है.