सिलीगुड़ी. पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा द्वारा महा शिवरात्री पर भारत में आतंकी हमले की धमकी दिये जाने के बाद भी पूरे देश के साथ-साथ उत्तर बंगाल में भी आतंक पर आस्था की जीत हुई. बगैर डर-भय के शिव भक्तों का दिनभर शिवालयों में तांता लगा रहा और शिव लिंग पर जलाभिषेक कर पूर्ण आस्था के साथ शिव की आराधना की. साथ ही बम-बम भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से दिनभर शिवालय गूंजते रहे.
दूसरी ओर, लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों का समुद्र के रास्ते भारतीय सीमा में गुजरात में प्रवेश करने एवं देश के प्रमुख मंदिरों को उड़ाने की धमकी भरी खबर की केंद्रीय खुफिया एजेंसी द्वारा पुष्टि किये जाने के बाद शासन-प्रशासन की नींद उड़ गयी है. महाशिवरात्रि पर सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन किसी तरह की जोखिम उठाना नहीं चाहती. गृह मंत्रालय के निर्देश पर पूरे देश के साथ-साथ उत्तर बंगाल में भी ‘महाअलर्ट’ जारी किया गया है.
पूरे उत्तर बंगाल में प्रशासन ने सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये हैं. उत्तर बंगाल के प्रमुख शिवालयों जलपाईगुड़ी जिले के जल्पेश, सिलीगुड़ी के चांदमणी, बागडोगरा के बेंगडूबी के पास बीहड़ जंगल में स्थित जंगली बाबा जैसे ऐतिहासिक व भीड़-भाड़ वाले मंदिरों पर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. साथ ही छोटे-बड़े सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों के अलावा उत्तर बंगाल से सटे अंतराज्जीय एवं अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, चीन अंतराष्ट्रीय सीमाओं और अंतरराज्जीय सीमाओं असम, बिहार, सिक्किम पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस के आधिकारिक सूत्रों से कहना है कि सीमा पर विशेष नजरदारी के लिए बीएसएफ व एसएसबी के साथ-साथ पुलिस ने भी गतिविधि बढ़ा दी है. नाका चेकिंग शुरू कर दी गयी है.
क्या कहना है पुलिस अधिकारियों का
सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के आयुक्त (सीपी) मनोज वर्मा का कहना है कि किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस 24 घंटे तैयार है. श्री वर्मा ने बताया कि चांदमणी एवं बेंगडूबी के जंगली बाबा मंदिर के अलावा अधिक भीड़-भाड़ वाले अन्य प्रमुख मंदिरों में विशेष सतर्कता बढ़ायी गयी है. उन्होंने कहा कि चांदमणी एवं जंगली बाबा मंदिर ऐतिहासिक दृष्टि से आस्था का विशेष केंद्र है और महाशिवरात्रि पर यहां शिव भक्तों की भारी भीड़ होती है. इसी के मद्देनजर इन दोनों मंदिरों में पहली बार पुलिस बूथ बनाया गया है. जहां 24 घंटे पुलिस के जवान और महिला पुलिस कर्मी मुश्तैद रहेंगे. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर और पुलिस कर्मियों को भी भेज दिया जायेगा. श्री वर्मा ने कहा कि मंदिर कमेटियों को भी सहयोग करने एवं किसी तरह की अनहोनी की भनक लगने पर हाथों-हाथ फोन द्वारा सूचित करने की अपील की गयी है.