जलपाईगुड़ी : पैरोल पर घर गये हत्या के अपराध में सजायाफ्ता कैदी के लापता होने से जलपाईगुड़ी कारा कार्यालय में सनसनी फैल गयी है. लापता कैदी अब्बास अली (35) का कारागार के अन्य कैदियों के साथ अच्छा बर्ताव था.
इसकी वजह उसे सभी पसंद करते थे. मिली जानकारी के अनुसार, अब्बास अली ने जेल के भीतर से ही माध्यमिक की परीक्षा दी थी एवं अच्छे अंक से उत्तीर्ण भी हुआ था. तय तिथि पर कारागार में वापस ना आने पर कारागार कार्यालय की ओर से अब्बास अली के नाम से हुलिया इश्तेहार जारी किया गया है. कैदी के लापता होने के मामले में जलपाईगुड़ी सेंट्रल कारागार की ओर से जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार, अब्बास अली कूचबिहार के तूफानगंज के हलथल गांव का निवासी है. वर्ष 2008 में उसे एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी. पिछले वर्ष जेल में ही माध्यमिक की परीक्षा देकर अब्बास अली अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ था.
जलपाईगुड़ी सेंट्रल जेल के जेलर राजीव रंजन ने बताया कि वर्ष 2008 से लेकर अब तक जेल में अब्बास का आचरण अच्छा ही रहा है, लेकिन पैरोल पर बाहर जाने के बाद उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस अब्बास अली की तलाश में जुटी हुई है. जलपाईगुड़ी सेंट्रल जेल के अधीक्षक मियामोद गोयाइन ने बताया कि अब्बास द्वारा घर जाने के लिए छुट्टी के आवेदन पर गत 18 फरवरी को उसे सात दिन के पैरोल पर मुक्त किया गया.
पैरोल प्रतिदिन तूफानगंज थाने में हाजिरी देने की शर्त पर दी गयी थी लेकिन 21 फरवरी से अब्बास थाने में हाजिरी देने नहीं गया. पुलिस की तलाश में अब्बास अली अपने घर पर नहीं पाया गया और न ही परिवार वाले उसके बारे में पुलिस को कुछ भी ठीक-ठीक बता रहे हैं. लापता कैदी के रूप में अब्बास के नाम से हुलिया जारी किया गया है. पैरोल पर बाहर जाना अब्बास की एक साजिश है या कोई अनहोनी घटना, इस दिशा में पुलिस जांच कर रही है.