इस नीति को सामने रखकर गोरखा जनमुक्ति मोरचा, आदिवासी विकास परिषद, केपीपी के नेताओं के साथ भाजपा राज्य मंडली की कइ बार बैठक भी हो चुकी है. जलपाईगुड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष दिपेन प्रमाणिक ने बताया कि सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जा रहा है़ लोकसभा चुनाव में जिन क्षेत्रों में भाजपा को अधिक मत मिले थे उन इलाकों पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
Advertisement
भाजपा ने भी शुरू की चुनावी तैयारी
जलपाईगुड़ी: पिछले लोकसभा चुनाव में जिन विधानसभा सीटों पर भाजपा को अधिक मत मिले थे,उन सीटों पर जिला भाजपा की पैनी नजर है. आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणाम के लिये जिला भाजपा आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्रों में योग्य आदिवासी उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है. इस नीति को सामने रखकर गोरखा जनमुक्ति मोरचा, […]
जलपाईगुड़ी: पिछले लोकसभा चुनाव में जिन विधानसभा सीटों पर भाजपा को अधिक मत मिले थे,उन सीटों पर जिला भाजपा की पैनी नजर है. आगामी विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणाम के लिये जिला भाजपा आदिवासी बहुल विधानसभा क्षेत्रों में योग्य आदिवासी उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अमुसार पिछले पंचायत चुनाव में भाजपा को 40 ग्राम पंचायतो में जीत हासिल हुयी है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में डाबग्राम-फूलबाड़ी, नागराकाटा, मालबाजार, जलपाईगुड़ी सदर व रायगंज में भाजपा को अच्छी खासी बढ़त मिली थी़. डाबग्राम -फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को 65 हजार वोट मिले़ आदिवासी बहुल इलाका नागराकाटा में भाजपा उम्मीदवार आरएसपी के उम्मीदवार से 22 हजार वोटों से आगे थे. मालबाजार विधानसभा इलाके में भी भाजपा उम्मीदवार को अच्छी बढ़त मिली थी. जिला भाजपा नेताओं का कहना है कि पिछले चुनाव में जिन इलाकों में भाजपा को अच्छे मत प्राप्त हुयें है उन इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नेताओं का कहना है कि आदिवासी बहुल इलाकों में आदिवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखकर ही उम्मीदवार का चयन किया जायेगा.
जलपाईगुड़ी जिला भाजपा अध्यक्ष दिपेन प्रमाणिक ने बताया कि विधानसभा इलाकों में स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं चर्चा के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव के लिये उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement