23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च माध्यमिक परीक्षा: सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था के कड़े इंतजाम, 1087 केंद्रों पर परीक्षा आज से

सिलीगुड़ी: उच्च माध्यमिक की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. उत्तर बंगाल के कुल 1087 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी जहां 1,78,200 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें बालक परीक्षार्थी 83,605 और बालिका परीक्षार्थी 95,095 हैं. इस तरह पूरे उत्तर बंगाल में छात्रों के मुकाबले 11,490 अधिक छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही हैं. दार्जिलिंग […]

सिलीगुड़ी: उच्च माध्यमिक की परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है. उत्तर बंगाल के कुल 1087 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा होगी जहां 1,78,200 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें बालक परीक्षार्थी 83,605 और बालिका परीक्षार्थी 95,095 हैं. इस तरह पूरे उत्तर बंगाल में छात्रों के मुकाबले 11,490 अधिक छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही हैं.

दार्जिलिंग जिले के पहाड़ी क्षेत्र में बालिका परीक्षार्थियों की संख्या 4281 है, जबकि बालक परीक्षार्थी 4039 हैं. पहाड़ी क्षेत्र में कुल परीक्षार्थी 8320 एवं परीक्षा केंद्र 72 हैं. वहीं जिले के समतल क्षेत्र में कुल 14345 परीक्षार्थी हैं, जिसमें बालक परीक्षार्थी 6765 एवं बालिका परीक्षार्थी 7580 हैं. समतल क्षेत्र में 76 परीक्षा केंद्र हैं. पूरे दार्जिलिंग जिले की समग्र रूप से बात की जाये तो कुल 22,665 परीक्षार्थी हैं, जिसमें 10,804 बालक परीक्षार्थी एवं 11,861 बालिका परीक्षार्थी हैं. जिले में कुल 148 परीक्षा केंद्र हैं.

जलपाईगुड़ी जिले से कुल 23,971 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इसमें बालिका परीक्षार्थियों की संख्या 13,240 है, जबकि 10,731 बालक परीक्षार्थी हैं. जिले में 130 परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं. अलीपुरद्वार जिले में 8236 बालक परीक्षार्थी हैं, जबकि बालिका परीक्षार्थियों की संख्या 9900 है. जिले के कुल 18,136 परीक्षार्थियों के लिये 101 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं. कूचबिहार जिले में 14,759 बालक परीक्षार्थी हैं. वहीं बालिका परीक्षार्थियों की संख्या 16,535 है. जिले में 199 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें कुल 31,294 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

दक्षिण दिनाजपुर जिले के 110 परीक्षा केंद्रो पर 16,520 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें बालक परीक्षार्थियों की संख्या 8080 है, जबकि बालिका परीक्षार्थियों की संख्या 8440 है. उत्तर दिनाजपुर जिले से उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 26,037 परीक्षार्थी शामिल हो रहें हैं. यहां 11,413 बालक परीक्षार्थी एवं 14,624 बालिका परीक्षार्थी है. उत्तर दिनाजपुर जिले में कुल 157 परीक्षा केंद्र हैं.
उत्तर बंगाल के अंतिम छोर मालदा में उच्च माध्यमिक के कुल 40,077 परीक्षार्थी हैं. इसमें बालकों की संख्या 19,582 हैं एवं 20,495 बालिकाएं है. मालदा में कुल 242 परीक्षा केंद्र हैं. गौरतलब है कि उत्तर बंगाल में सबसे अधिक परीक्षार्थी एवं परीक्षा केंद्र मालदा में हैं. पूरे पश्चिम बंगाल राज्य की बात की जाये, तो उच्च माध्यमिक की परीक्षा में कुल 7 लाख 98 हजार 700 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है एवं पूरे राज्य में कुल 2024 परीक्षा केंद्र हैं. विभागीय अधिकारियों की मानें तो राज्य में 75 परीक्षा केंद्र संवेदनशील हैं.

परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के एक सौ मीटर के दायरे में 144 धारा लागू रहेगी. निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के आस-पास की सभी जेरोक्स दुकानें बंद रहेंगी. उच्च माध्यमिक की परीक्षा का समय सुबह दस बजे से दोपहर 1.15 बजे तक है. दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक ग्यारहवीं की परीक्षा होगी.

दार्जिंलिग जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव एवं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले से ही मुख्य सड़कों पर बड़ी गाड़ियों की आवाजाही अवरुद्ध कर दी जायेगी. परीक्षार्थियों को जाम में फंसने से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. ट्राफिक की समस्या के लिए पुलिस विभाग को विशेष निर्देश भी जिला शासक की ओर से दिये गये हैं. शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिये परीक्षा केंद्रो पकर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें