मालदा: पार्टी में आपसी गुटबाजी और झगड़ा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी़ जो भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल होगा उसके खिलाफ पार्टी कड़ी कार्यवाही करेगी़ यहां तक कि उनको बाहर का भी रास्ता दिखाया जा सकता है़ मालदा में तृणमल कांग्रेस के सांगठनिक बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी नेता तथा शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कुछ इसी अंदाज में सभी नेताओं को चेतावनी दी़ मालदा कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित इस बैठक को उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आमलोगों के हित और राज्य के विकास के लिए 24 घंटे काम कर रही है वहीं दूसरी ओर कुछ नेता आपस में लड़ रहे है़ं.
उन्होंने मालदा के दोनों मंत्रियों कृष्णेंदु चौधरी तथा सावित्री मित्रा की भी खबर ली़ उन्होंने कहा कि दोनों मंत्री आपस में लड़कर सरकार और पार्टी की छवि खराब कर रहे हैं.पार्टी इस प्रकार के बातों को बर्दाश्त नहीं करेगी़ राज्य विधानसभा चुनाव से पहले जिले में पार्टी की यह महत्वपूर्ण बैठक है़ मालदा तथा मुर्शिदाबाद जिले के पार्टी नेताओं को लेकर यह सांगठनिक बैठक हुयी़ इस बैठक में पार्थ चटर्जी के अलावा सुब्रत बख्शी,सांसद अभिषेक बनर्जी,आलोक राय आदि शामिल हुए़ पार्थ चटर्जी ने दोनों जिले के नेताओं को संबोधित करते हुए उन्हें ना केवल चेतावनी दी अपितु सतर्क भी कर दिया़ उन्होंने साफ साफ कहा कि पार्टी की नीतियों को नहीं मानने वाले तथा आपस में झगड़ा करने वाले नेताओं को पार्टी बाहर का दरवाजा दिखाने से भी नहीं हिचकेगी़ आज की बैठक में मालदा तथा मुर्शिदाबाद जिले के पार्टी विधायक,दोनों जिले के जिला अध्यक्ष,जिला परिषद सदस्य,नगरपालिका काउंसिलर,चेयरमैन,वाइस चेयरमैन तथा पार्टी के अन्य संगठनों के नेता भी उपस्थित थे़ बैठक में मालदा के जिला तृणमूल अध्यक्ष मोयाज्जम हुसैन तथा मुर्शिदाबाद के जिला अध्यक्ष मन्नान हुसैन ने भी अपनी बातें रखी़ उसके बाद सुब्रत बख्शी तथा अभिषेक बनर्जी ने भी बैठक को संबोधित किया़ अपने भाषण के दौरान पार्थ चटर्जी ने दोनों जिलों के पार्टी नेताओं की कड़ी आलोचना की़.
उन्होंने कहा कि दोनों जिले के पार्टी नेता आपस में ही लड़ रहे हैं.जिस तरह से खुलेआम दो मंत्री सावित्री मित्रा और कृष्णेंदु चौधरी के बीच लड़ाइ हो रही है,इससे पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है़ मालदा जिले को लेकर पार्टी काफी चिंतित है़ आपलोग ऐसा कोइ काम नहीं करें,जिसकी वजह से अखबारों में आपकी आलोचना शुरू हो जाए और विरोधी पार्टियां आपके खिलाफ आंदोलन शुरू कर दे़ पार्टी यह सब बर्दाश्त नहीं करेगी़ कोइ कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो,पार्टी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेगी़ श्री चटर्जी ने आगे कहा कि दोनों मंत्रियों के झगड़े से ममता बनर्जी की छवि भी प्रभावित होती है़ यह भी दोनों नेताओं को समझनी चाहिए़ उन्होंने कहा कि मालदा तथा मुर्शिदाबाद में पार्टी के अच्छे कार्यों का प्रचार नहीं हो पा रहा है़ मुर्शिदाबाद में 66 वर्षों में एक भी यूनिवर्सिटी की स्थापना क्यों नहीं हुयी़ इसको लेकर आपलोग आमलोगों के बीच नहीं जा रहे है़ बस आपस में ही लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि दोनों जिलों के नेता आपस में लड़न छोड़कर ममता बनर्जी सरकार द्वारा किये गए कार्यों का प्रचार आमलोगों के बीच करें. इससे आने वाले दिनों में उन्हीं को फायदा होगा़ यदि किसी नेता को किसी से शिकायत है तो इसको लेकर जिला अध्यक्ष से बात कर समस्या का समाधान करें. वहां भी बात नहीं बनती है तो जिला पर्यवेक्षक से बात करें. आपस में बातचीत कर समस्या का समाधान करें,खुलेआम लड़कर नहीं.