सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी जेल में गुरुवार की सुबह बम होने की खबर से आतंक फैल गया. जेल में कैदी इधर-उधर भागने लगे. इसकी खबर जेल अधीक्षक देवाशीष चक्रवर्ती ने पुलिस व जेल के डीआइजी को दी. खबर मिलते ही सिलीगुड़ी की पुलिस व जेल डीआइजी व बम स्क्वायड की टीम जेल में पहुंच गयी.
जेल में पांच से सात घंटें तक गहन जांच पड़ताल चला पर किसी तरह का बम नहीं मिला.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खबर फैली की नार्कोटिक केस में गिरफ्तार कैदी राजीव दासगुप्ता व शंकर महतो के पास 9 एमएम का पिस्टल व बम हैं. इसे लेकर ही जेल में आतंक फैला. जेल डीआइजी विप्लव दासगुप्ता ने बताया कि यह रुटिंग चेकिंग था. जांच के दौरान कोई बम या हथियार नहीं मिला. दो-दो बम स्क्वायड की टीम जेल में आयी थीं. पूरे दिन जेल में बंद कैदी दहशत में थे.