सिलीगुड़ी: उत्तरायण स्थित नेवटिया गेटवेल हेल्थ केयर सेंटर में एडवांस लैप्रोस्कॉपी सर्जी शुरू की गयी हैं. जो उत्तर बंगाल में पहली बार यह सेवा शुरू की गयी है. एडवांस लैप्रोस्कॉपी सर्जी के माध्यम से हेमंत राय का ऑपरेशन डॉक्टर बिजेंद्र कुमार सिन्हा ने किया. जो सफल रहा.
डॉक्टर बिजेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि 42 वर्षीय हेमंत को पेट में संक्रमण व दर्द की शिकायत के बाद नेवटिया गेटवेल हेल्थ केयर सेंटर में भरती कराया गया था. जो ऑपरेशन के बाद से एकदम ठीक हैं. उक्त सर्जी की सुविधा दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता आदि मेट्रोपोलिटन सिटी में ही हैं. सिलीगुड़ी में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी. ऐसी सुविधा नेवटिया गेटवेल हेल्थकेयर में ही आयी हैं. उन्होंने कहा कि साधारण सर्जी में रोगी को 10 से 12 दिन बेड पर पड़ा रहना पड़ता हैं. पेट को चार से पांच इंज काट कर ऑपरेशन करना पड़ता हैं. पर एडवांस लैप्रोस्कॉपी सर्जी में पेट में चार छोटे-छोटे जगह काटना पड़ता हैं. और रोगी 3 से चार दिन के अंदर खाना-पीना , घुमना शुरू कर देता हैं. उक्त बाते डॉक्टर बिजेन्द्र कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही फास्ट टेक्नोलॉजी हैं.
इस ऑपरेशन में थोड़ा खर्च ज्यादे आता हैं. पर रोगी को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती हैं. एडवांस लैप्रोस्कॉपी सर्जी कराने वाले हेमंत राय ने कहा कि पेट में सुजन, संक्रमण व दर्द से बहुत ही परेशान थे. पर उक्त सर्जी से बहुत ही जल्दी आराम होग गया. किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. डॉक्टर बिजेन्द्र कुमार सिन्हा दिल्ली अपोलो, एम्स में भी अपनी सेवा दे चुके हैं.