तीन दिवसीय दौरे पर मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर आ रही हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मालदा : तीन दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मालदा, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर के दौरे पर आ रही हैं. वह मंगलवार को हेलिकाप्टर से मालदा पहुंचेंगी. उनका जिला सफर सरकारी कार्यक्रम है.
वर्ष 2012 में सरकारी कार्यक्रम में विरोधियों को भी बुलाया गया था, लेकिन इस बार किसी विरोधी दल के विधायक व सांसदों को कार्यक्रम में आने के लिए न्योता नहीं दिया गया है. सबसे पहले वह मालदा कालेज के पास कालेज ऑडोटेरियम में प्रशासनिक बैठक करेंगी.
दो वर्ष पूर्व उन्होंने कुछ घोषणाएं की थीं, उस पर कितना काम हुआ है, वह इसकी जानकारी लेंगी. मुख्यमंत्री के साथ 13 अन्य मंत्री भी जिला सफर पर आ रहे हैं, इसमें पार्थ चटर्जी, मनीष गुप्त, फिरहाद हकीम, ज्योतिप्रिय मल्लिक सहित अन्य विभागों के मंत्री शामिल हैं. वृंदावनी मैदान में वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. यहां पर 85 परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन करेंगी.
मंच के पास ही एक विशाल बोर्ड लगाया गया है. उक्त बोर्ड में सभी परियोजनाएं के नाम लिखे रहेंगे. उक्त जनसभा के बाद ही वह उत्तर दिनाजपुर जिले के लिए रवाना हो जायेंगी. वहां से कार्यक्रम पूरा होने के बाद वह दक्षिण दिनाजपुर का दौरा करेंगी. उसके बाद वह फिर से मालदा लौट आयेंगी.
28 नवंबर को वह हेलिकाप्टर के माध्यम से कोलकाता के लिए रवाना होंगी. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. जिनके उपर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गयी है, वे अधिकारी मालदा पहुंच गये हैं.