if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति समेत 10 गिरफ्तार

जबरन ससुराल ले जाने की कोशिश का आरोप हावड़ा : मायके से पत्नी को जबरन ससुराल ले जाने के आरोप में हावड़ा पुलिस ने पति समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पति को छोड़ अन्य आरोपियों को हावड़ा अदालत से जमानत मिल गयी. घटना डोमजूर थाना अंतर्गत निबरा इलाके की है. आरोपी पति का […]

जबरन ससुराल ले जाने की कोशिश का आरोप

हावड़ा : मायके से पत्नी को जबरन ससुराल ले जाने के आरोप में हावड़ा पुलिस ने पति समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पति को छोड़ अन्य आरोपियों को हावड़ा अदालत से जमानत मिल गयी. घटना डोमजूर थाना अंतर्गत निबरा इलाके की है. आरोपी पति का नाम राजीव मंडल है.

क्या है घटना

वर्ष 2007 के अप्रैल में राजीव की शादी डोमजूर की मनीषा मंडल से हुई. मनीषा के अनुसार, शादी के बाद दहेज के लिए उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था. इससे तंग आकर वह छह महीने पहले अपने दो बेटों के साथ मायके आ गयी. मनीषा के पिता विश्वनाथ मंडल ने बताया कि बुधवार की रात दामाद राजीव, ससुर फूलना मंडल, सास कैलाश देवी मंडल सहित 10 लोग डोमजूर पहुंचे और मनीषा को अपने साथ बिहार ले जाने की जिद करने लगे.

पर, बिना कानूनी प्रकिया के वह बेटी को ससुराल भेजने के पक्ष में नहीं थे. मायका पक्ष के तैयार नहीं होने पर राजीव सभी लोगों को लेकर वापस लौट गये. दूसरे दिन, गुरुवार की सुबह राजीव व अन्य लोग मनीषा के घर पहुंचे और उसे जबरदस्ती साथ ले जाने की कोशिश करने लगे.

मनीषा व उसके परिवारवाले इसका विरोध करने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने बिहार से पहुंचे सभी लोगों को घेर लिया. मौके पर पुलिस पहुंची और राजीव व उनके साथ आये सभी लोगों को अपनी हिफाजत में लेकर थाने पहुंची.

घटना में नया मोड़

पुलिस को लगा कि मामला बातचीत में सुलझ जायेगा, लेकिन गुरुवार शाम मनीषा थाने पहुंची व सभी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

अदालत में हुई पेशी

शुक्रवार सभी आरोपियों को हावड़ा के सीजेएम अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने नौ आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया, जबकि पति राजीव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एपीपी पिंटू प्रमाणिक ने बताया कि राजीव पर वधू उत्पीड़न व हत्या की कोशिश का आरोप है, जबकि अन्य पर अपहरण की साजिश व कोशिश किये जाने का मामला दर्ज है. वहीं, आरोपी पक्ष के वकील मोहम्मद मासूम मिददे ने बताया कि सारे आरोप गलत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें