27 नवंबर को फिर से अदालत में पेश करने को दिया गया निर्देश
दाजिर्लिंग : सदर थाना पुलिस ने कल रात छह गोरामूमो समर्थकों को गिरफ्तार किया था. आज उन्हें कोर्ट में पेश करने पर अदालत ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली. जिन समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था, उनमें मनदा थापा, शंकर थापा, सरोज छेत्री, निमा छिरिंग, साजन प्रधान, प्रीतम ठकुरी शामिल है.
इनके पास से चाकू भी बरामद किया गया था. 27 नवंबर को फिर से इन्हें अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है. इन्हें जमानत मिलने के बाद गोरामूमो की ओर से एक मौन रैली भी निकाली गयी.