22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंदगी फैलाने का विरोध किया तो, महिला की नाक काटी

मालदा. इलाके में गंदगी फैलाने का विरोध करने पर एक महिला की नाक काट लेने का आरोप उसके चार पड़ोसियों पर लगा है. अपनी पत्नी को बचाने आया पति भी उनके हमले में घायल हो गया. गुरुवार को सुबह सात बजे यह घटना इंगलिशबाजार थाने की जदुपुर एक ग्राम पंचायत के नरेंद्रपुर गांव में घटी. […]

मालदा. इलाके में गंदगी फैलाने का विरोध करने पर एक महिला की नाक काट लेने का आरोप उसके चार पड़ोसियों पर लगा है. अपनी पत्नी को बचाने आया पति भी उनके हमले में घायल हो गया. गुरुवार को सुबह सात बजे यह घटना इंगलिशबाजार थाने की जदुपुर एक ग्राम पंचायत के नरेंद्रपुर गांव में घटी. घायल गृहिणी का नाम खुशनूर बीबी (45) है. उसे चिंताजनक अवस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने बताया कि घायल महिला की नाक का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह कट गया है. प्रारंभिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने उसे कोलकाता ले जाने की सलाह दी. वहीं घायल पति आफजार अली को मिलकी ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा के बाद छुट्टी दे दी गयी.
अपनी पत्नी पर हुए हमले को लेकर पेशे से किसान पति ने इंगलिशबाजार थाने में दो महिलाओं समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दायर की है. पुलिस के पास की गयी लिखित शिकायत में आफजार अली ने कहा है कि उसकी पत्नी खुशनूर बीबी घर से लगे रास्ते को रोज साफ करती है. क्योंकि पिछले कई महीनों से स्वच्छ बांग्ला अभियान चल रहा है. पंचायत में भी यह कार्यक्रम चल रहा है. लेकिन हमारे पड़ोसी ताफाजुल अली और सामिन अली अपने घर का कूड़ा-कचरा इसी रास्ते पर फेंक देते हैं. मेरी पत्नी ने कई बार इन लोगों को ऐसा करने से मना किया, पर वे उसकी बात सुनते नहीं हैं.
गुरुवार की सुबह पड़ोसी जोत्स्ना बीबी और सीमी बीबी अपनी बाड़ी का कचरा फिर वहीं फेंका तो मेरी पत्नी ने इसका विरोध किया. उसी समय उन दोनों के पति ताफाजुल एवं सामिन धारदार हथियार लेकर आये और मेरी पत्नी पर हमला कर दिया. उन लोगों ने मेरी पत्नी की नाक छुरी से काट दी. अपनी पत्नी की चीत्कार सुनकर मैं घर से दौड़ कर आया. लेकिन अभियुक्तों ने मेरे साथ भी मारधाड़ की. हंगामे से आसपास के लोग जमा हो गये. लेकिन इसी बीच अभियुक्त भाग निकले.
इधर, स्थानीय वाशिंदों का कहना है कि खुशनूर बीबी का परिवार बहुत अच्छा है. वे लोग पूरी मेहनत से आसपास के रास्ते वगैरह को साफ रखते हैं. उनकी मेहनत-लगन को देखकर आसपास के लोगों ने रास्ते पर कचरा फेंकना बंद कर दिया है. लेकिन तफाजुल का परिवार मनमानी करते हुए इलाके में गंदगी फैलाता रहता है. इसी को लेकर सारा कांड हुआ. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि कचरा फेंकने को लेकर दो परिवारों में विवाद हुआ जिसमें एक दंपती पर हमला हुआ. इसमें एक महिला की नाक काट दी गयी. घटना के सभी चारों अभियुक्त फरार हैं. इंगलिशबाजार थाने की पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें