22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो व रिक्शा बंद

सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टैंड के पास महिला व्यवसायी ब्यूटी दे और एनजेपी क्षेत्र व्यवसायी समिति के साथ हुए झगड़े के कारण सोमवार को एनजेपी की दुकानें बंद रहीं. ऑटो और रिक्शा भी नहीं चले. गौरतलब है कि रविवार की रात विधवा महिला ब्यूटी दे (53 वर्ष)अपनी दुकान का सामान लेकर एनजेपी […]

सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन के ऑटो स्टैंड के पास महिला व्यवसायी ब्यूटी दे और एनजेपी क्षेत्र व्यवसायी समिति के साथ हुए झगड़े के कारण सोमवार को एनजेपी की दुकानें बंद रहीं. ऑटो और रिक्शा भी नहीं चले. गौरतलब है कि रविवार की रात विधवा महिला ब्यूटी दे (53 वर्ष)अपनी दुकान का सामान लेकर एनजेपी आउट पोस्ट चली गयी और रोने-बिलखने लगी.

ब्यूटी का कहना है कि तृणमूल के लोग मुझे कई दिनों से तंग कर रहे हैं.कल रात मेरी दुकान को उजाड़ दिया. अब मैं अपने दो लड़कों के साथ कहा जाऊंगी और कैसे इनका भरन-पोषण करूंगी. मेरा कसूर सिर्फ इतना है कि मैं वाम मोरचा की सदस्य हूं. तृणमूल के लोग बार-बार मुझे अपनी पार्टी में आने के लिए कहते हैं, लेकिन मैंने अपना दल नहीं बदला. इसलिए मेरे विरोध में पूरा एनजेपी के व्यवासी, ऑटो और रिक्शा यूनियन के लोग खड़े हो गये. ये सभी तृणमूल का समर्थन करते हैं.पुलिस के शरण में जाने के अलावा मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है. पुलिस प्रशासन की ओर से ब्यूटी दे को पुन: अपनी दुकान लगाने की इजाजत दे दी गयी है.

दूसरी ओर, एनजेपी व्यवसायी समिति के विजन नंदी ने कहा कि इस महिला के खिलाफ एनजेपी आउट पोस्ट में कई बार शिकायत की गयी, लेकिन पुलिस प्रशासन इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. यह महिला पूरे एनजेपी के वातावरण को खराब करती है. चाय-मुढ़ी बस दिखाने के लिए बेचती है. उसका मुख्य काम शराब, गांजा और नशीले पदार्थ बेचना है. वह देह व्यापार में भी लिप्त है.

हमने ब्यूटी दे की दुकान हटायी नहीं. लेकिन पुलिस प्रशासन को इस सिलसिले में हमसे बात करनी चाहिए. वह असमाजिक तत्व का साथ दे रही है. महिला के पुन: दुकान लगाने के विरोध में सोमवार को एनजेपी के सभी दुकान बंद रहे. ऑटो और रिक्सा यूनियन ने भी ऑटो और रिक्सा हड़ताल बुलाया. अध्यक्ष का कहना है कि हम बात करने को तैयार है. महिला यहां काम करे, लेकिन शराब और दूसरे असमाजिक कार्य एसे यहां करने नहीं देंगे. इस झमेले को लेकर यात्रियों को काफी परेशानी हुई. एनजेपी में कोई अप्रिय घटना न हो, इसे लेकर पुलिस का एक दल बैरिकेट लगा कर दोनों दलें को शांत कराने में दिन भर मुस्तैद दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें